पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 15.85%, महाराष्ट्र में सबसे कम 6.64% वोटिंग हुई।
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 लोकसभा सीटों पर मंगलवार सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी हैऔर यह शाम छह बजे समाप्त होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक 11.40% वोटिंग हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 15.85%, महाराष्ट्र में सबसे कम 6.64% वोटिंग हुई।
उत्तर प्रदेश की 10 सीट पर मंगलवार सुबह नौ बजे तक 12.94 मतदाताओं ने मतदान किया। ‘वोटर टर्नआउट’ ऐप के मुताबिक शुरुआती दो घंटे में नौ बजे तक संभल में 14.71, हाथरस में 13.43, आगरा में 12.74, फतेहपुर सीकरी में 14, फिरोजाबाद में 13.36, मैनपुरी में 12.18, एटा में 13.16, बदायूं में 12.89, आंवला में 11.42 और बरेली में 11.59 प्रतिशत मतदान हुआ।
वहीं मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीट पर सुबह नौ बजे तक लगभग 14.43 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। सुबह नौ बजे तक बैतूल में 15.97, भिंड में 12.23, भोपाल में 13.61, गुना में 16.43, ग्वालियर में 12.75, मुरैना में 12.43, राजगढ़ में 16.57, सागर में 14.58 और विदिशा में 15.85 प्रतिशत मतदान हुआ।
Punjab Weather Update: चंडीगढ़ में तापमान फिर 40 के पार, जानें कब हो सकती है बारिश
बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों के 98.6 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग 10.78 प्रतिशत ने मंगलवार को सुबह नौ बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग किया। बिहार में वोटिंग के दौरान दो लोगों की मौत की खबर है। सुबह नौ बजे तक झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में क्रमशः 10.41 प्रतिशत, 11.41 प्रतिशत, 10.97 प्रतिशत, 10.71 प्रतिशत और 10.41 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। वहीं, पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के भाजपा कैंडिडेट और TMC समर्थक के बीच झड़प हुई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पीएम मोदी सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद अहमदाबाद शहर के रानिप इलाके में स्थित निशान पब्लिक स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपना वोट डाला। उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री सफेद कुर्ता-पायजामा और भगवा जैकेट पहने हुए थे। वहीं अमित शाह सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ भगवा रंग का गमछा लिए हुए थे। वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री ने बच्चों के हाथ पर ऑटोग्राफ दिया। लोगों के साथ तस्वीरें क्लिक करवाईं। एक बच्ची को गोद में लेकर हवा में उछाला। मीडिया से बातचीत में उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में वोटिंग की अपील की। साथ ही गर्मी को देखते हुए खूब सारा पानी पीने काे कहा।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु खड़गे अपनी पत्नी राधाबाई खड़गे के साथ कलबुर्गी के कीर्ति प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में वोट डाला।
शरद पवार ने बेटी सुप्रिया सुले की सीट बारामती के एक बूथ पर वोटिंग की।
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी और जमानगर से भाजपा विधायक रिवाबा जडेजा ने तीसरे चरण में वोट डाला।
(For more news apart from Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting 11.40% voting till 9 pm News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)