सोनोवाल ने कहा कि सरकार का लक्ष्य अगले 10 साल में 1,000 जहाज और घाटों को विकसित करने के लिए हरित परिवहन में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश करना है।
Government to invest Rs 60,000 crore on development of cruise tourism, green ships by 2047: सरकार 2047 तक नदी क्रूज पर्यटन और हरित जहाजों के विकास पर 60,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने यहां अंतर्देशीय जलमार्ग विकास परिषद की पहली बैठक में कहा, “हम नदी पर क्रूज (जहाज) में 45,000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहे हैं, जिससे 2047 तक यात्री क्षमता दो लाख से 15 लाख हो जाएगी।”
ये भी पढ़ें : Haryana News: हरियाणा के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई कार्रवाई
सोनोवाल ने कहा कि सरकार का लक्ष्य अगले 10 साल में 1,000 जहाज और घाटों को विकसित करने के लिए हरित परिवहन में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश करना है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “कुल मिलाकर, 2047 तक 60,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। यह सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के जरिये होगा। ये परियोजनाएं हजारों नौकरियां पैदा करने में मदद करेंगी।”
ये भी पढ़ें : Lakshadweep vs Maldives: देश में मालदीप Vs लक्षद्वीप पर हंगामा, जानें कौन सी जगह का ट्रिप आपके बजट में
To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.
लगभग 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारियों की अगुवाई में परिषद की बैठक में ‘नदी क्रूज पर्यटन रूपरेखा 2047’ का अनावरण भी हुआ। दिनभर चली यह बैठक क्रूज जहाज पर ही आयोजित की गई।
(For more news apart from Government to invest Rs 60,000 crore on development of cruise tourism, green ships by 2047 , stay tuned to Rozana Spokesman hindi)