एथिक्स कमेटी की जांच में उन्हें दोषी पाया गया है.
TMC MP Mahua Moitra Lok Sabha membership canceled News in Hindi : 'पैसे लेकर सवाल पूछने’ के मामले में TMC सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई है. कमेटी की रिपोर्ट और उनकी बर्खास्तगी का प्रस्ताव भी पेश किया गया. इसके बाद मतदान हुआ और उन्हें संसद से निष्कासित कर दिया गया। बता दें कि एथिक्स कमेटी की जांच में उन्हें दोषी पाया गया है.
आज शुक्रवार को एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट लोकसभा में पेश की गई जिसके बाद चर्चा के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एथिक्स कमेटी की सिफारिश पर महुआ मोइत्रा को सदन में बोलने की इजाजत नहीं दी. बता दें कि संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मोइत्रा की बर्खास्तगी का प्रस्ताव पेश किया, जिसे सदन ने ध्वनि मत से मंजूरी दे दी.
इससे पहले सदन में लोकसभा की आचार समिति की रिपोर्ट पर चर्चा के बाद इसे मंजूरी दी गई, जिसमें मोइत्रा को निष्कासित करने की सिफारिश की गई थी. विपक्ष, विशेषकर तृणमूल कांग्रेस ने बार-बार अनुरोध किया कि मोइत्रा को सदन में अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाए, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पिछली संसदीय परंपरा का हवाला देते हुए इनकार कर दिया।
क्या है मामला
TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर आरोप है कि वो कारोबारी हीरानंदानी को लाभ पहुंचाने के लिए अदाणी समूह के खिलाफ संसद में सवाल पूछा करती थी. जिसके बदले उसे हीरानंदानी बहुत सारे पैसे और लग्जरी लाइफ जाने की सुविधा देते थे. आरोप ये भी है कि महुआ ने सवाल पूछने के पोर्टल से जुड़ी अपनी आईडी-पासवर्ड भी हीरानंदानी के साथ साझा की थी जिसमें सवाल लिख कर देते थे और महुआ उसी सवाल को संसद में उठाती थी. बता दें कि हीरानंदानी ने महुआ को पैसे देने बात स्वीकारी है.
(For more news apart from TMC MP Mahua Moitra Lok Sabha membership canceled News in Hindi ', stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)