![UPI Payment Limits Hiked To Rs 5 Lakh For Hospitals, Educational Institutions News In Hindi UPI Payment Limits Hiked To Rs 5 Lakh For Hospitals, Educational Institutions News In Hindi](/cover/prev/vmsapr9h4dk7sp0943ogfgpnn5-20231208133825.Medi.jpeg)
साथ यह भी बताया कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है.
RBI on UPI Payment News In Hindi: डिजिटल लेनदेन का उपयोग करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी राहत खबर सामने आई है. दरहसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने देश में UPI ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए बड़ा फैसला लिया है. आरबीआई ने हॉस्पिटल और स्कूल-कॉलेजों में यूपीआई ट्रांजेक्शन की लिमिट 1 लाख रुपये प्रति लेनदेन से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी है।
बता दें कि आज यानी शुक्रवार को आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) शक्तिकांत दास (ShaktiKant Das) ने मॉनिटरी पॉलिसी मीटिंग (MPC) के ऐलान में इस बात की घोषणा की। साथ यह भी बताया कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है.
आरबीआई के इस नए फैसले से आम जनता को बड़ी राहत मिलने वाली है. जिसकी मदद से वो अब हॉस्पिटल और स्कूल-कॉलेजों में यूपीआई की मदद से ही 5 लाख रुपये तक का भुगतान कर सकेंगे। आरबीआई के इस नई नीति के मुताबिक अब ऐसे जगहों पर प्रति ट्रांजेक्शन एक लाख के बजाय 5 लाख रुपये तक का भुगतान UPI से ही किया जा सकेगा। इससे UPI ट्रांजेक्शन को भी बढ़ावा मिलेगा।
वित्त वर्ष 2024 में 5.40 फीसदी महंगाई दर
वहीं अगर देश में महंगाी दर की बात करें तो आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) शक्तिकांत दास (ShaktiKant Das) ने वित्त वर्ष 2024 में देश में रिटेल महंगाई दर 5.40 फीसदी ही रहने का अनुमान बताया है. पिछले कुछ समय से देश में खाने-पीने की चीजों से लेकर हर एक चीजों के दामों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है पर फिर भी आरबीआई ने महंगाई दर का अनुमान नहीं बढ़ाया है.