इन दिनों देश में इंडिया बनाम भारत को लेकर तगड़ी बहस चल रही है
New Delhi: देश की राजधानी नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो चुकी है. प्रगति मैदान के भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेशी मेहमानों का स्वागत किया। इसके बाद उन्होनें उद्घाटन भाषण दियाऔर दुनिया में मानवता के कल्याण की बात कही साथ ही सबका विश्वास और सबका साथ का आह्वान किया. इस दौरान उनके आगे रखी नेम प्लेट पर इंडिया के भारत स्थान पर भारत लिखा था.
बता दें कि इन दिनों देश में इंडिया बनाम भारत को लेकर तगड़ी बहस चल रही है और कयास लगाए जा रहे हैं कि देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत किया जा सकता है.आपको बता दें कि इंडिया बनाम भारत को लेकर विवाद उस समय शुरू हुआ जब भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से जी-20 समिट में शामिल होने वाले विदेशी मेहमानों को डिनर के लिए प्रेजिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेजिडेंट ऑफ भारत के नाम से निमंत्रण भेजा गया.