![PM Modi congratulates NCP leader Sharad Pawar on his birthday PM Modi congratulates NCP leader Sharad Pawar on his birthday](/cover/prev/dhlelaf8hmjmm2sir12m7teq37-20221212113430.Medi.jpeg)
पवार देश के बेहद अनुभवी और सम्मानित नेताओं में से एक हैं। उन्होंने कांग्रेस से अलग होने के बाद 1999 में राकांपा की स्थापना की थी।
New Delhi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार को सोमवार को उनके जन्मदिन की बधाई दी।
पवार आज 82 साल के हो गए। पवार देश के बेहद अनुभवी और सम्मानित नेताओं में से एक हैं। उन्होंने कांग्रेस से अलग होने के बाद 1999 में राकांपा की स्थापना की थी। वह तीन बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। पवार केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री और कृषि मंत्री जैसे अहम पद संभाल चुके हैं। वर्तमान में वह राज्यसभा के सदस्य हैं।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट किया, ‘‘शरद पवार जी को जन्मदिन की बधाई। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करता हूं।’’