इनमें 10 नए फ्लाईओवर, पक्के घाट, गंगा नदी पर बना नया रेलवे पुल आदि शामिल हैं।
PM Modi Prayagraj Visit Friday inaugurate many projects News In Hindi: महाकुम्भ 2025 से पूर्व ढांचागत विकास को गति देने के प्रयासों के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे और 6,670 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इनमें 10 नए फ्लाईओवर, पक्के घाट, गंगा नदी पर बना नया रेलवे पुल आदि शामिल हैं।
प्रेस सूचना कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री शुक्रवार दोपहर करीब 12:15 बजे संगम स्थल पर पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे। इसके बाद वह अक्षय वट वृक्ष स्थल पर पूजा करेंगे और फिर हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में दर्शन और पूजा करेंगे।
बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री दोपहर करीब 1:30 बजे महाकुम्भ प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण करेंगे और इसके बाद दोपहर करीब दो बजे प्रयागराज में 6,670 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुरुआत करेंगे।
स्वच्छ और निर्मल गंगा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री गंगा नदी की ओर जाने वाले छोटे नालों को रोकने, टैप करने, मोड़ने और ट्रीटमेंट की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। वह पेयजल और बिजली से संबंधित विभिन्न ढांचागत परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री अपनी प्रयागराज यात्रा में भारद्वाज आश्रम गलियारा, श्रृंगवेरपुर धाम गलियारा, अक्षयवट गलियारा और हनुमान मंदिर गलियारा का भी उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं की इन स्थानों पर पहुंच आसान होगी और आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
प्रधानमंत्री कुम्भ ‘सहायक’ चैटबॉट का भी शुभारंभ करेंगे। यह चैटबॉट महाकुम्भ मेला 2025 के बारे में श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन और कार्यक्रमों की नवीनतम जानकारी प्रदान करेगा।(pti)
(For more news apart from PM Modi Prayagraj Visit Friday inaugurate many projects News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)