वहीं इस मौके का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है
Narendra Modi News In Hindi: पेरिस पैरालंपिक में ऐतिहासिक प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के जज्बे और हौसले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ अलग ही अंदाज में मान दिया। अपने आवास पर पदक विजेताओं से मुलाकात के दौरान स्वर्ण विजेता 4 फीट 4 इंच के भाला फेंक एथलीट नवदीप सिंह ने पीएम को कैप पहनाने के लिए कहा। तब पीएम जमीन पर बैठ गए और हंसते हुए कहा, देखा न अब तुम मुझसे बड़े हो गए हो। पीएम ने उनके बाएं हाथ पर ऑटोग्राफ दिया।
वहीं इस मौके का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर पीएम की सराहना भी हो रही है। वहीं इस दौरान उन्होंने नवदीप से हंसते हुए पूछा कि थ्रो फेंककर गुस्सा क्यों करते हो, तो उन्होंने कहा, सर, जोश में हो जाता है।
क्योंकि एथलीट नवदीप सिंह की एक वीडियो बहुत वायरल हुई जिसमें वह खेल के दौरान अप शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे। जिसको लेकर अलग अलग प्रतिक्रिया आ रही थी, वहीं पीएम को भी उन्होंने इस वायरल वीडियों का जवाब देते हुए कहा कि सर, जोश में हो जाता है।
(For more news apart from Video of athlete Navdeep Singh with PM Modi went viral news in hindi, stay tuned to Hindi Rozana Spokesman)