प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मंदिर में आज दर्शनों के लिए पहुंचेंगे।
Hindu Temple in UAE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं जहां आज पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन होगा। बता दें कि इस दौरान आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मंदीर में भी पहुंचेंगे। गौर हो की स्वामी नारायण का यह मंदिर अबू धाबी में बनाया गया है। इस मंदिर को BAPS मंदिर कहा जा रहा है, क्योंकि इसे बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था या बीएपीएस सोसायटी द्वारा तैयार किया गया है। जहां आज होने वाली मंदीर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खास कार्यक्रम आयोजित किया गया है। वहीं जानकारी के मुताबिक ये हिंदू मंदिर 27 एकड़ जमीन पर बना है।
वहीं मंदिर के निर्माण के बाद इस मंदिर की खूबसूरती देखने लायक है। बता दें कि इस मंदिर के निर्माण में राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं मनमोहक इस मंदिर में भगवान के कई रूपों को दर्शाया गया है। वहीं इस मंदिर का निर्माण कार्य 2019 से चल रहा था जो अब पूरी तरह से बन कर तैयार हुआ है।
#WATCH | UAE | Consecration ceremony of BAPS Hindu Mandir, Abu Dhabi being done ahead of its inauguration by Prime Minister Narendra Modi, later today.
— ANI (@ANI) February 14, 2024
(Video: BAPS Swaminarayan Sanstha) pic.twitter.com/qHYUc8ZNhF
मंदिर में आज प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन हुआ जिसकी तस्वीरें भी सामने आई है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद उद्घाटन करेंगे। जिसमें आकर्षक मूर्तियां रखी गई है। वहीं भगवान के हर स्वरूप को इस मंदिर में बेहद ही अच्छे तरीके से दर्शाया गया है।
#WATCH | His Holiness Mahant Swami Maharaj – a prominent global Hindu spiritual leader – arrived in Abu Dhabi on 5 February 2024 as a state guest to preside over the historic inauguration of BAPS Hindu temple. Upon arrival at the airport, His Holiness was warmly greeted by His… pic.twitter.com/WF7xauc87U
— ANI (@ANI) February 5, 2024
(For more news apart from Hindu Temple in UAE:Hindu Temple in UAE:Hindu temple inaugurated today in Abu Dhabi, pm modi visit News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)