गठबंधन के मुताबिक, ऐसे टीवी शो और एंकर्स की एक लिस्ट भी तैयार की जा रही है.
नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन 'भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन' (इंडिया) ने बुधवार को फैसला किया कि अगले लोकसभा चुनाव के लिए सीटों की व्यवस्था को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा और अगले महीने से देश के विभिन्न हिस्सों में बैठकें की जाएंगी.
इसके साथ ही विपक्षी गठबंधन कुछ समाचार चैनलों के एंकरों के कार्यक्रमों का बहिष्कार करने पर भी सहमत हुआ है। गठबंधन के मुताबिक, ऐसे टीवी शो और एंकर्स की एक लिस्ट भी तैयार की जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस लिस्ट में हिंदी और अंग्रेजी दोनों न्यूज चैनलों के एंकर शामिल होंगे। इस सूची में उन एंकरों को भी शामिल किया जाएगा जो कथित तौर पर अपने वाद-विवाद कार्यक्रमों के दौरान विपक्षी नेताओं को पर्याप्त अवसर नहीं देते हैं। दरअसल, विपक्षी दल पिछले कुछ समय से मीडिया पर पक्षपात का आरोप लगाते रहे हैं। राहुल गांधी के भारत जोड़ो दौरे के दौरान कांग्रेस ने उन पर जरूरी कवरेज न देने का आरोप लगाया था.
बैठक में शरद पवार के अलावा, कांग्रेस की तरफ से केसी वेणुगोपाल, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा, शिवसेना (उद्धव गुट) की तरफ से संजय राउत, DMK की तरफ से टी आर बालू,RJD की तरफ से तेजस्वी यादव, JDU की तरफ से संजय झा, नेशनल कॉन्फ्रेंस की तरफ से उमर अब्दुल्ला, PDP की तरफ से महबूबा मुफ्ती, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया की तरफ से डी. राजा और समाजवादी पार्टी के जावेद अली खान शामिल हुए.