'यह योजना 17 सितंबर 2023 को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर लॉन्च की जाएगी।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में कैबिनेट ने 'विश्वकर्मा योजना' को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी. विश्वकर्मा योजना के तहत अधिकतम 5 फीसदी ब्याज दर पर एक लाख का लोन मिल सकता है.
यह योजना खास शैली में पारंगत स्किल्ड कामगारों के लिए होगी. 'विश्वकर्मा योजना' में 13 से 15 हजार करोड़ रुपये लगाए जाएंगे. इसका पूरा नाम प्रधानमंत्री 'विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना' या 'पी.एम विकास योजना' है। इस योजना के लिए बजट भी रखा गया था. 'यह योजना 17 सितंबर 2023 को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर लॉन्च की जाएगी। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है.