भारतीय सेना की कार्रवाई से बचने के लिए आतंकी भागते नजर आए.
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में लगातार चौथे दिन भी आतंकियों से मुठभेड़ जारी है. भारतीय जवान आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. कोकरनाग जंगल में छिपे आतंकियों पर हमला करने के लिए ड्रोन और रॉकेट लॉन्चर से बमबारी की जा रही है. सुरक्षा बलों ने 3 से 4 आतंकियों को घेर लिया है. तीन दिन पहले आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए थे, जिनमें सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट्ट शामिल थे.
Blast and heavy gunfire were recorded during the Anantnag Encounter. #Kokernag #KokernagEncounter #emergencyalert #TerrorAttack #Encounter #Gadol #AnantnagAttack #AnantnagAttack #IndianArmy#AHauntingInVenice pic.twitter.com/d82JPPjMfj
— Rizwan Sheikh (@rizwan_brothers) September 15, 2023
भारतीय सेना की कार्रवाई से बचने के लिए आतंकी भागते नजर आए. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने अपना ठिकाना जमीन के अंदर बना रखा था. भारतीय सेना ने आतंकियों के ठिकानों का पता लगाया और उन पर जबरदस्त हमला कर उन्हें तबाह कर दिया. आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है. अधिकारियों के मुताबिक, आतंकियों का सफाया होने तक ऑपरेशन जारी रहेगा।