Uttarkashi tunnel collapse Update : पिछले 4 दिनों से सुरंग में फंसे है 40 मजदूर, अब थाइलैंड की बचाव टीम करेगी चमत्कार

खबरे |

खबरे |

Uttarkashi tunnel collapse Update : पिछले 4 दिनों से सुरंग में फंसे है 40 मजदूर, अब थाइलैंड की बचाव टीम करेगी चमत्कार
Published : Nov 16, 2023, 12:54 pm IST
Updated : Nov 16, 2023, 12:54 pm IST
SHARE ARTICLE
Uttarkashi tunnel collapse Update
Uttarkashi tunnel collapse Update

सरकार ने मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए थाइलैंड की उस कंपनी से मदद मांगी है।

Uttarkashi tunnel collapse Update  In Hindi : उत्तरकाशी में  यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सिल्कयारा सुरंग में हुए भूस्खलन के कारण 4 दिन से 40 मजदूरों उसमें फंसे हुए है.  उन्हें निकालने के लिए बचाव टीम लागातार काम कर रही है. पर अभी तक कोई सफलात हाथ नहीं लगी है. मजदूर 96 घंटे से ज्यादा समय से जिंदगी के लिए अंदर लड रहे हैं. फिलहाल सुरंग में फंसे सभी मजदूर सुरक्षित बताए जा रहे हैं और उन्हें पाइप के जरिए ऑक्सीजन, पानी, सूखे मेवे और अन्य खाद्य सामग्री, बिजली, दवाएं आदि लगातार पहुंचाई जा रही हैं. 

सरकार ने थाइलैंड की कंपनी से मांगी  मदद

वहीं बचाव टीमों का कहना है कि आज (गुरूवार को) उन्हें बाहर निकाल लिया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार मजदूरों को बाहर निकालने के लिए  एडवांस मशीने मंगवाई गई है. बता दें कि सरकार ने मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए थाइलैंड की उस कंपनी से मदद मांगी है। जिसने साल 2018 में  थाइलैंड की एक गुफा में फंसे 11 से 16 साल तक (बच्चे) के फुटबाल टीम को 12 सदस्यों को सुरक्षित निकाला था. यह रेस्क्यू ऑपरेशन 14 दिनों तक चला जिसेक बाद बच्चों और उनके कोच को सुरक्षित निकाल लिया गया था.

 वहीं अब भारत सरकार ने इस टीम से मदद मांगी है. ताकि टीम से मजदूरों को बचाने के लिए विशेष सुझाव ले सकें। बता दें कि रविवार को चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत सिल्क्यारा की ओर से मुहाने के अंदर 270 मीटर अंदर बनी सुरंग का करीब 30 मीटर हिस्सा ढह गया था और तब से मजदूर अंदर फंसे हुए हैं. उन्हें निकालने के लिए कई तरीकों को अपनाया जा चुका है पर अब तक कोई सफलता नहीं मिली है. वहीं अब सरकार नें थाइलैंड की कंपनी से मदद मांगी है। 

मिली जानकारी के अनुसार टनल में कई राज्यों के मजदूर फंसे है. बताया जा रहा है कि इसमें बिहार के 4, उत्तराखंड के 2, बंगाल के 3, यूपी के 8, उड़ीसा के 5, झारखंड के 15, असम के 2 और हिमाचल प्रदेश का 1 मजदूर इस टनल में फंसे है. बचाव कर्मी उसने लगातार संपर्क बनाए हुए है.  वॉकी-टॉकी की मदद से वे उनसे बात कर रहे हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अधिकारी सुरंग के अंदर जाकर और पाइप के जरिए श्रमिकों से बात कर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं. प्रशासन और पुलिस अधिकारी श्रमिकों के परिवारों को बचाव कार्यों की जानकारी दे रहे हैं और श्रमिकों से बातचीत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी लागातार हालातों की जानकारी ले रहे हैं. ऑपरेशन में मिलिट्री ऑपरेशन की टीम भी शामिल है.

श्रमिकों की वापसी के बाद तत्काल इलाज के लिए अस्थायी अस्पताल तैयार 

उत्तरकाशी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर.सी.एस. पंवार ने बताया कि टनल के पास छह बिस्तरों वाला अस्थायी अस्पताल तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा 10 एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीमें भी मौके पर तैनात हैं ताकि जब मजदूर बाहर आएं तो उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता दी जा सके. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार अधिकारियों से सुरंग में फंसे श्रमिकों और उन्हें बचाने के लिए की जा रही कार्रवाई की जानकारी ले रहे हैं.

(For more news apart from Uttarkashi tunnel collapse, stay tuned to Rozana Spokesman)

Location: India, Uttarakhand, Dehradun

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

Congress ਦੇਵੇਗੀ Farmers ਨੂੰ Delhi ਜਾਣ ਨੂੰ ਰਾਹ, Punjab ਦੇ MP Dr. Amar Singh ਕਰ ਗਏ ਐਲਾਨ!

28 Sep 2024 5:58 PM

ਪ੍ਰਧਾਨਗੀ ਲਈ PU ਚੋਣਾਂ 'ਚ ਪਾਰਟੀਆਂ ਦੇ ਫਸੇ ਸਿੰਙ, ਸ਼ੁਰੂ ਹੋ ਗਿਆ ਜ਼ੋਰਦਾਰ ਪ੍ਰਚਾਰ ਤੇ ਠੋਕ ਕੇ ਬੋਲਦੇ ਮੁੰਡੇ!

31 Aug 2024 4:52 PM

ਕੀ ਹੈ HPV ਵਾਇਰਸ ਅਤੇ ਕਿਹੜੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਇਸ ਦਾ ਜ਼ਿਆਦਾ ਖ਼ਤਰਾ ਰਹਿੰਦਾ ਹੈ?

31 Aug 2024 4:48 PM

'ਦਸਤਾਰ ਤੋਂ ਬਿਨਾਂ ਮੈਂ ਅਧੂਰਾ ਹਾਂ', ਦੇਖੋ Yograj ਨੇ ਜ਼ਿੰਦਗੀ 'ਚ ਕਿਹੜਾ ਕੀਤਾ ਸੀ ਸਭ ਤੋਂ ਵੱਡਾ ਗੁਨਾਹ

31 Aug 2024 4:46 PM

'ਦਸਤਾਰ ਤੋਂ ਬਿਨਾਂ ਮੈਂ ਅਧੂਰਾ ਹਾਂ', ਦੇਖੋ Yograj ਨੇ ਜ਼ਿੰਦਗੀ 'ਚ ਕਿਹੜਾ ਕੀਤਾ ਸੀ ਸਭ ਤੋਂ ਵੱਡਾ ਗੁਨਾਹ

31 Aug 2024 4:44 PM

ਦੇਖੋ Dhanveer ਅੱਜ ਵੀ ਜਦੋ Lucky ਅਤੇ Navdeep ਨੂੰ ਦੇਖਦੇ ਨੇ ਤਾਂ ਕਿਹੜੀ ਪੁਰਾਣੀ Memory ਅਉਂਦੀ ਹੈ ਯਾਦ

31 Aug 2024 4:41 PM