प्रधानमंत्री कुछ समय के लिए गड़कना झुग्गी बस्ती में भी रुकेंगे और आवास योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे.
Prime Minister Narendra Modi Birthday Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 17 सितंबर को अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कई मुख्यमंत्रियों और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने प्रधानमंत्री को उनकी कुशलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
राष्ट्रपति ने हिंदी में एक्स पर एक पोस्ट में कहा, " जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपने अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बल पर असाधारण नेतृत्व प्रदान किया है तथा देश की समृद्धि और प्रतिष्ठा में वृद्धि की है।'' राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, " मेरी कामना है कि आपके द्वारा राष्ट्र प्रथम की भावना से किए जा रहे अभिनव प्रयासों से भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का मार्ग प्रशस्त हो। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आप दीर्घायु हों तथा सदैव स्वस्थ और सानंद रहें।''
अपने 74वें जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा के भुवनेश्वर के गड़कना में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित 26 लाख घरों का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कुछ समय के लिए गड़कना झुग्गी बस्ती में भी रुकेंगे और आवास योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। बाद में वे सुभद्रा योजना का शुभारंभ करने के लिए जनता मैदान जाएंगे।
(For more news apart from Prime Minister Narendra Modi Birthday Today news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)