एयर इंडिया की उड़ानों में 21 से 23 अक्टूबर तक बंगाली पकवान परोसे जाएंगे।
कोलकाता : एयर इंडिया ने दुर्गा पूजा के दौरान पश्चिम बंगाल के कोलकाता से जाने वाली अपनी उड़ानों में यात्रियों को खास बंगाली पकवान परोसने की घोषणा की है। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। एयर इंडिया की उड़ानों में 21 से 23 अक्टूबर तक बंगाली पकवान परोसे जाएंगे।
मेहमानों को एग चिकन रोल, मटन काशा, फिश कबिराजी और कोरइशुतिर कचोरी जैसे बंगाली पकवान परोसे जाएंगे। लोकप्रिय बंगाली मिठाइयां भी इस थाली का हिस्सा होंगी। इस बीच, अकासा एयर ने अपनी उड़ानों में पूरे अक्टूबर महीने में यात्रियों को दशहरा के मौके पर विशेष भोजन परोसने की बात कही है।