महुआ मोइत्रा 49 साल की हैं और 30 साल से अधिक समय से सक्रिय सांसद हैं।
Mahua Moitra Lifestyle News in hindi : टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है. महुआ मोइत्रा को शुक्रवार को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया. बता दें कि महुआ मोइत्रा 49 साल की हैं और 30 साल से अधिक समय से सक्रिय सांसद हैं।

तृणमूल कांग्रेस पार्टी की लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा अक्सर अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं।
Mahua Moitra
वह अपने बोल्ड स्टेटमेंट के साथ-साथ अपने स्टाइलिश लुक और खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं।
Mahua Moitra?
महुआ मोइत्रा ने साल 2008 में राजनीति में कदम रखा था. फिर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले ली.

2010 में उन्होंने ममता बनर्जी के साथ जुड़ने के लिए कांग्रेस छोड़ दी और तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गई। 2016 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने के बाद टीएमसी ने करीमपुर सीट से टिकट दिया था. साल 2019 में टीएमसी ने पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से चुनाव जीता था.
Mahua Moitra
महुआ मोइत्रा इन दिनों कैश फॉर क्वेरी आरोपो का सामना कर रही है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने उनपर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप लगाए थे.
Mahua Moitra
TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर आरोप है कि वो कारोबारी हीरानंदानी को लाभ पहुंचाने के लिए अदाणी समूह के खिलाफ संसद में सवाल पूछा करती थी. जिसके बदले उसे हीरानंदानी बहुत सारे पैसे और लग्जरी लाइफ जाने की सुविधा देते थे.
Mahua Moitra
आरोप ये भी है कि महुआ ने सवाल पूछने के पोर्टल से जुड़ी अपनी आईडी-पासवर्ड भी हीरानंदानी के साथ साझा की थी जिसमें सवाल लिख कर देते थे और महुआ उसी सवाल को संसद में उठाती थी. बता दें कि हीरानंदानी ने महुआ को पैसे देने बात स्वीकारी है.
Ruckus in Lok Sabha after TMC's Mahua Moitra uses 'offensive' word | Watch - India TodayMahua Moitra expulsion recommendation by Lok Sabha Ethics Committee tabled in Parliament - India TodayWho is Mahua Moitra?TMC's Mahua Moitra Claims Kali Is Meat-eating, Alcohol-accepting Goddess For HerMahua Moitra Expresses Pride Amid Unethical Expulsion Recommendation by Lok Sabha Ethics Committee - Business news, technology news, finance news, careers, jobs, Business Universe India, tech, politics, BU India, strategy, lifestyle tips,Lok Sabha | Cash-for-query row: Ethics Committee of Lok Sabha calls TMC MP Mahua Moitra on October 31 - Telegraph IndiaCBI Begins Probe In Cash-For-Query Case Against Mahua Moitra