महाराज ने 'सल्लेखना पद्धति' के माध्यम से समाधि प्राप्त की।
Acharya Vidyasagar Ji Maharaj: प्रसिद्ध जैन संत आचार्य विद्यासागर महाराज का रविवार को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में चंद्रगिरि तीर्थ में निधन हो गया है। उन्होंने आध्यात्मिक शुद्धि के लिए स्वैच्छिक आमरण उपवास सल्लेखना के अभ्यास के माध्यम से मृत्यु को गले लगा लिया। तीर्थ ने एक बयान जारी कर पुष्टि की कि आचार्य विद्यासागर महाराज ने सुबह 2.35 बजे 'सल्लेखना पद्धति' के माध्यम से समाधि प्राप्त की।
वहीं उनके निधन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें याद करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि, “आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज जी का ब्रह्मलीन होना देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। लोगों में आध्यात्मिक जागृति के लिए उनके बहुमूल्य प्रयास सदैव स्मरण किए जाएंगे। वे जीवनपर्यंत गरीबी उन्मूलन के साथ-साथ समाज में स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ावा देने में जुटे रहे। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे निरंतर उनका आशीर्वाद मिलता रहा। पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ के चंद्रगिरी जैन मंदिर में उनसे हुई भेंट मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगी। तब आचार्य जी से मुझे भरपूर स्नेह और आशीष प्राप्त हुआ था। समाज के लिए उनका अप्रतिम योगदान देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।”
आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज जी का ब्रह्मलीन होना देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। लोगों में आध्यात्मिक जागृति के लिए उनके बहुमूल्य प्रयास सदैव स्मरण किए जाएंगे। वे जीवनपर्यंत गरीबी उन्मूलन के साथ-साथ समाज में स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ावा देने में जुटे रहे। यह मेरा… pic.twitter.com/mvJJPbiiwM
— Narendra Modi (@narendramodi) February 18, 2024
इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके साथ बिताए समय को याद करते हुए तस्वीर भी साझा की और अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं प्रसिद्ध जैन संत आचार्य विद्यासागर महाराज के अंतिम संस्कार को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक रविवार यानी आज दोपहर 1 बजे जुलूस निकाला जाएगा, जिसके बाद चंद्रगिरि तीर्थ पर जैन संत आचार्य विद्यासागर महाराज पूरी विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
(For more news apart from Acharya Vidyasagar Ji Maharaj: Jain saint Acharya Vidyasagar Maharaj passes away, PM Modi pays tribute News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)