
क्या आज युद्ध विराम खत्म हो जाएगा और फिर से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ जएगा.
India-Pakistan Ceasefire Update indian army says this will continue News In Hindi: पिछले कई दिनों से कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह खबर चल रही है कि 18 मई तक ही भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan Ceasefire) के बीच युद्ध विराम है। 18 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम खत्म हो रहा है। ऐसे में आम लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे है कि क्या आज युद्ध विराम खत्म हो जाएगा और फिर से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ जएगा.
तो अब भारतीय सेना (Indian Army) ने इन खबरों को लेकर बयान जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि युद्ध विराम को जारी रहेगा इसकी कोई समाप्ति तिथि नहीं है।
भारतीय सेना (Indian Army) ने भी साफ कर दिया है कि 18 मई को डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) लेवल की कोई वार्ता निर्धारित नहीं है। भारतीय सेना के अनुसार, आज डीजीएमओ स्तर की कोई वार्ता निर्धारित नहीं है। जहां तक 12 मई को डीजीएमओ की बातचीत में तय किए गए युद्ध विराम को जारी रखने का सवाल है, तो इसकी कोई समाप्ति तिथि नहीं है।
सेना ने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की चर्चा थी की 18 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच का सीजफायर समाप्त हो जाएगा। इस खबर के बाद से कई लोगों में भ्रम की स्थिति बन गई थी। हालांकि, सेना ने अब स्पष्ट बयान जारी कर बताया है कि दोनों देशों के बीच संघर्म विराम के समाप्त होने की खबर पूरी तरह से गलत है।
सेना ने यह भी स्पष्ट किया कि 12 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ के बात हुई थी और सीजफायर को लेकर सहमति बनी थी। उसकी कोई समाप्ती तिथि निर्धारित नहीं की गई है। यानी यह अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा.
(For More News Apart From India-Pakistan Ceasefire Update indian army says this will continue News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)