संस्थान की एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि आईआईटी-खड़गपुर के शासी मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।
कोलकाता : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर के 68वें दीक्षांत समारोह में 24 दिसंबर को बतौर विशेष अतिथि शिरकत करेंगे। संस्थान की एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि आईआईटी-खड़गपुर के शासी मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया, “आईआईटी खड़गपुर इस साल प्रोफेसर बृज के ढिंडाव को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ प्रदान करेगा। उन्होंने 1966 से 2009 तक धातुकर्म और सामग्री इंजीनियरिंग विभाग (सामग्री विज्ञान केंद्र) में शिक्षण और अनुसंधान संकाय में सेवा दी थी।”
ढिंडाव ने एमबीबीएस कर चुके विद्यार्थियों के लिए चिकित्सा विज्ञान और प्रौद्योगिकी में ‘मास्टर’ कार्यक्रम शुरू करने में अहम भूमिका निभाई थी। वह वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर), रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और शिक्षा मंत्रालय समेत विभिन्न संगठनों में अहम परियोजना के लिए काम कर चुके हैं।