वह कनाडा में रहकर लंबे समय से पंजाब में आतंकी मूवमेंट को हवा दे रहा था।
New Delhi: खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर को कनाडा में एक गुरद्वारा के पार्किंग स्थल में दो युवकों ने कथित तौर पर गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। वह कनाडा में रहकर लंबे समय से पंजाब में आतंकी मूवमेंट को हवा दे रहा था।
मिली जानकारी के मुताबिक, अज्ञात युवकों ने आतंकवादी निज्जर को सरे स्थित गुरु नानक सिख गुरद्वारा साहिब के परिसर में रविवार को स्थानीय समयानुसार रात आठ बजकर करीब 27 मिनट पर गोली मार दी। निज्जर सरे स्थित गुरु नानक सिख गुरद्वारा साहिब का प्रमुख था।
जानकारी के अनुसार बीती रात आतंकी निज्जर गुरुद्वारे से बाहर पार्किंग में अपनी कार में था। इसी दौरान 2 युवक मोटरसाइकिल पर आए और फायरिंग शुरू कर दी। निज्जर को कार से बाहर निकलने तक का समय नहीं मिला और वहीं उसकी मौत हो गई।