फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी को भोपाल एयरपोर्ट पर उतार दिया गया।
नई दिल्ली: बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली लौट रहे राहुल गांधी और सोनिया गांधी की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट में तकनीकी खराबी के चलते भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी मंगलवार (18 जुलाई) को चार्टर्ड फ्लाइट से बेंगलुरु से दिल्ली जा रहे थे।
फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी को भोपाल एयरपोर्ट पर उतार दिया गया। जिसके बाद सोनिया और राहुल इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
बता दें कि दोनों नेता बेंगलुरु में सोमवार को शुरू हुई विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने गए थे। बैठक मंगलवार को समाप्त हुई. इस बैठक में 26 विपक्षी दलों ने अगले लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन (INDIA ) नाम से एक नए गठबंधन की घोषणा की है.