पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए यम नियम का पालन कर रहे हैं . रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिनों का एक संकल्प लिया है.
PM Modi News: 22 जनवरी यानी कल वो पल आने वाला है जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा एक ऐतिहासिक पल होने वाला है. पूरा देश इस वक्त भगवान राम की भक्ति में झूमता नजर आ रहा है. पूरा देश एक बार फिर दिवाली के रंग में रंगा नजर आ रहा है. राम मंदिर की स्थापना के लिए तैयारियां जोरो पर है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए खास तैयारी कर रहे हैं. पीएम प्राण प्रतिष्ठा से पहले खास जाप कर रहे हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाले हैं. ऐसे में वो प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए यम नियम का पालन कर रहे हैं . रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिनों का एक संकल्प लिया है. खबर है कि वो हर दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में 71 मिनट तक एक खास जाप कर रहे हैं. वहीं उन्होंने कठोर व्रत भी रखा हुआ है.
To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.
पीएम मोदी ने पिछले नौ दिनों से कुछ भी नहीं खाया है. वो बस दिन में दो बार नारियल पानी पी रहे है. वो इस दौरान जमीन पर सो रहे हैं.
जानकारी मिली है कि पीएम मोदी रोज सुबह 8 बजे उठते है और 1 घंटा 11 मिनट तक आध्यात्मिक जगत के वरिष्ठजनों की ओर से दिए गए एक विशिष्ट मंत्र का जाप करते हैं. पीएम मोदी ने इस जाप 11 दिनों तक करने का संकल्प लिया है. यह जाप अनुष्ठान का अहम हिस्सा बताया जा रहा है.
(For more news apart from PM Narendra Modi in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)