किसानों की 4 दौर की बैठक के बाद भी केंद्र सरकार से सहमति नहीं बन पाई है।
Farmer Protest 2024:पंजाब-हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों के साथ देशभर के कई किसान लगातार केंद्र की मोदी सरकार से एमएसपी की गारंटी की मांग कर रही है। वहीं इस बीच केंद्र सरकार को किसान नेता ने बड़ी चेतावनी दी है, कि किसान इस बार अपनी मांगों को मनवाने के लिए पुरजोर कोशिश करेंगे, वहीं आंदोलन को तेज करने की जरूरत पड़ी तो आंदोलन को तेज भी किया जाएगा।
किसानों की सरकार से कई मांगें
किसानों की कई प्रमुख मांगे है,जिसके चलते किसान दिल्ली कूच कर रहे है। ताकि अपनी मांगों को पूरा करने के लिए वे सरकार पर दबाव बना सके। किसानों की मांग है, सभी फसलों की खरीद पर एमएसपी गारंटी अधिनियम बनाया जाए, किसानों और मजदूरों के लिए पूर्ण ऋण माफी,लखीमपुर खीरी हत्या मामले में न्याय के साथ समझौते के अनुसार घायलों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग, दिल्ली मोर्चा सहित देशभर में सभी आंदोलनों के दौरान दर्ज मामले रद्द किए जाने की मांग के साथ किसान कई अन्य मांगो को लेकर 13 फरवरी से दिल्ली कूच के लिए अलग-अलग बॉर्डरों पर डटे हुए हैं।
किसान आंदोलन तेज करेंगे किसान
गौर हो की कई मांगों को लेकर लगातार किसानों के जारी संघर्ष के बीच अब किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने 21 तारीख़ को ट्रैक्टरों के साथ एक दिन का धरना डीएम ऑफिस के बाहर करने की बात के साथ ही, 26-27 को दिल्ली जाने वाले हाईवे पर ट्रैक्टर खड़े करने की बात कही। वहीं उन्होंने इस बार 13 महीने नहीं बल्कि इससे भी ज़्यादा लंबा आंदोलन चलाए जाने की बात कही।
बता दें कि किसानों की 4 दौर की बैठक के बाद भी किसानों और सरकार के बीच सहमति नहीं बन पाई है। जिसके चलते एक बार फिर किसानों ने दिल्ली घेराव की तैयारी तेज कर दी है। ऐसे में केंद्र सरकार किसानों की मांगों को कब तक पूरा करेगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
(For more news apart from Farmer Protest 2024: Tikait's warning, the movement will last not just 13 months but even longer news in hindi, discussion on farmers' issues News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)