PM Modi News: एक करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने के लिए PM मोदी ने मांगा देश की महिलाओं का समर्थन

खबरे |

खबरे |

PM Modi News: एक करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने के लिए PM मोदी ने मांगा देश की महिलाओं का समर्थन
Published : Feb 20, 2024, 5:26 pm IST
Updated : Feb 20, 2024, 5:26 pm IST
SHARE ARTICLE
PM Modi seeks support of women of the country to make one crore women 'Lakhpati Didi'
PM Modi seeks support of women of the country to make one crore women 'Lakhpati Didi'

उन्होंने कहा, ‘‘महिलाओं का जीवन बदल रहा है और वे ग्रामीण भारत में बदलाव का इंजन बन रही हैं।

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की एक करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने के लिए मंगलवार को देश की महिलाओं से समर्थन मांगा। प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में केंद्र की प्रमुख योजनाओं के लाभार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने देश के बाकी हिस्सों के लिए उदाहरण पेश किया है। उन्होंने जम्मू की अपनी यात्रा के दौरान लाभार्थियों के साथ बातचीत की ताकि यह पता लगाया जा सके कि योजनाओं ने केंद्र शासित प्रदेश में लोगों के जीवन को कैसे बदला है।

एक सार्वजनिक रैली के दौरान, मोदी ने कठुआ जिले के बसोहली क्षेत्र के एक स्व सहायता समूह (एसएचजी) की प्रमुख कीर्ति को आजीविका योजना के तहत ऋण योजना का लाभ उठाने और ग्रामीण महिलाओं की सफलता में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। कीर्ति के स्व सहायता समूह ने तीन गायें खरीदी थीं और पूरा ऋण चुका दिया था। अब कई महिलाओं के प्रयासों के कारण वह एक बड़ी गौशाला चला रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘महिलाओं का जीवन बदल रहा है और वे ग्रामीण भारत में बदलाव का इंजन बन रही हैं। इन बदलावों का श्रेय प्रधानमंत्री द्वारा हमें उपहार में दी गई ऐसी योजनाओं को जाता है।’’ कीर्ति के योगदान की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने देश की महिलाओं से समर्थन मांगा और कहा कि वह भारत की एक करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाना चाहते हैं। उन्होंने जवाब दिया कि वह मोदी के ‘लखपति दीदी’ के मिशन का पूरा समर्थन करेंगी।

किसानों से लेकर एसएचजी सदस्यों तक, मोदी ने पांच लाभार्थियों के साथ बातचीत की। इनमें जम्मू से तीन और कश्मीर से दो शामिल थे। मोदी ने इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी), पीएम किसान, जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई), आयुष्मान भारत, पीएम उज्ज्वला और प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) जैसी योजनाओं के प्रभाव के बारे में लाभार्थियों से बात की।.

प्रधानमंत्री ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा इलाके की स्नातकोत्तर उद्यमी शाहीन बेगम द्वारा निभाई गई अनुकरणीय भूमिका की सराहना की। दीनदयाल अंत्योदय योजना की लाभार्थी शाहीन ने एसएचजी और पोल्ट्री फार्म सहित विभिन्न इकाइयों की स्थापना करके कश्मीर में ग्रामीण महिलाओं के जीवन को बदल दिया है।

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री को देते हुए कहा, ‘‘आपकी योजनाओं ने हमारे जीवन को बदल दिया है। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा बदलाव आएगा। यह हमारे लिए एक कठिन जीवन था लेकिन आपने इसे बदल दिया। हम आपको धन्यवाद देते हैं, सर।’’

मोदी ने शाहीन के उद्यमिता कौशल के लिए प्रशंसा की और उसे शिक्षित करने के लिए उसके माता-पिता की भी सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको शिक्षित करने के लिए आपके माता-पिता के सामने शीश झुकाता हूं। आप एक सफल उद्यमी बन रही हैं। यह दिखाता है कि मोदी शासन के तहत सब कुछ संभव है।’’

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पुंछ जिले के गुर्जर लाल मोहम्मद का अभिवादन किया, जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत सफलतापूर्वक एक घर का निर्माण किया है। मोहम्मद ने मोदी और भारत की प्रशंसा में एक कविता सुनाई और उनके प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री ने जल जीवन मिशन और पीएम उज्ज्वला योजनाओं के लाभार्थियों पुलवामा के रियाज अहमद कोहली और किश्तवाड़ जिले के अठोली (पद्दार) से वीणा परिहार को बधाई दी। दोनों जम्मू-कश्मीर के दूरस्थ क्षेत्रों में क्रमशः पाइप से पानी की आपूर्ति और गैस कनेक्शन पाने वाले लाभार्थी हैं। कोहली ने अपनी कहानी साझा की कि कैसे उनका दूरदराज का गांव जल जीवन मिशन के तहत लाभान्वित हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें आजादी के बाद पहली बार पानी के कनेक्शन मिले हैं। अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद हमें वन अधिकार कानून से लाभ मिला। हम आपको धन्यवाद देते हैं। मैंने कभी पीएम से इस तरह बात करने के बारे में नहीं सोचा था। हम भाग्यशाली हैं कि हम आपसे बात कर रहे हैं।’’ (pti)

(For more news apart from PM Modi seeks support of women of the country to make one crore women 'Lakhpati Didi' in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)

Tags: pm modi

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE
Advertisement

 

'एक प्रवासी पंजाबी को मारकर भाग जाता है और हम... जब तक गिरफ़्तारी न हो जाए तब कर...

16 Nov 2024 1:53 PM

Indira Gandhi की ह*त्या करने वाले Bhai Beant Singh के गांव में 1984 में क्या थे हालात? प्रत्यक्षदर्शियों की सुनिए...

16 Nov 2024 1:49 PM

ਆਜ਼ਾਦੀ ਦਿਵਾਉਣ ਪਿੱਛੇ ਸਭ ਤੋਂ ਵੱਡਾ ਯੋਗਦਾਨ Kartar Singh Sarabha ਦਾ, ਕਿਵੇਂ ਕਰਤਾਰ ਸਿੰਘ ਸਰਾਭਾ

16 Nov 2024 1:45 PM

ਕੈਨੇਡਾ ਜਾਣਾ ਹੋਰ ਹੋਇਆ ਸੌਖਾ, ਵਿਨੇ ਹੈਰੀ ਦਾ ਨਵਾਂ ਧਮਾਕਾ, ਸਿਰਫ਼ 65 ਹਜ਼ਾਰ 'ਚ ਜਾਓ Canada

15 Nov 2024 3:59 PM

Amrita Warring ਨੇ Dimpy Dhillon ਨੂੰ ਕਰਤਾ ਨਵਾਂ Challenge BJP ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਵੀ ਕਰਤੀ ਨਵੀਂ ਭਵਿੱਖਬਾਣੀ

15 Nov 2024 3:55 PM

Badal Family ਨੇ ਕੀਤਾ Akali Dal ਦਾ ਨੁਕਸਾਨ, ਫੈਡਰੇਸ਼ਨ ਨੂੰ ਇਹਨਾਂ ਖਤਮ ਕਰਿਆ’ Sarabjit Singh Sohal

15 Nov 2024 3:45 PM