उन्होंने शनिवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और अब वो भाजपा में शामिल हो गए हैं.
Tajinder Singh Bittu-Karamjeet Kaur Chaudhary joins BJP News: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के एक दिन बाद ही कांग्रेस को दोहरा झटका लगा है. पार्टी के सबसे पुराने नेता तजिंदर पाल सिंह बिट्टू भाजपा में शामिल हो गए हैं. बता दें कि उन्होंने शनिवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और अब वो भाजपा में शामिल हो गए हैं.
#WATCH | Tajinder Singh Bittu, who resigned from Congress today, joins BJP at the party headquarters in Delhi in the presence of Union Minister Ashwini Vaishnaw and party general secretary Vinod Tawde
Tajinder Singh Bittu resigned from his post of AICC Secretary In-Charge… pic.twitter.com/LaTBgI315v— ANI (@ANI) April 20, 2024
तजिंदर पाल सिंह बिट्टू ने भाजपा महासचिव विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली है.
वहीं दूसरी ओर पंजाब के जालंधर से सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोख चौधरी की पत्नी करमजीत कौर चौधरी भी आज बीजेपी में शामिल हो गई हैं. चरणजीत चन्नी को जालंधर से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद चौधरी परिवार पार्टी नेतृत्व से नाराज था.
तजिंदर पाल सिंह बिट्टू ने शनिवार को कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने पत्र में लिखा, "मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता और अपने पद एआईसीसी, हिमाचल प्रदेश के सचिव सह-प्रभारी से तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा देता हूं।"
(For more news apart from Tajinder Pal Singh Bittu joins BJP News in hindi Karamjeet Kaur Chaudhary also joined BJP, stay tuned to Rozana Spokesman)