भारत में बनी खांसी की 7 दवाएं WHO की ब्लैक लिस्ट में शामिल, जानिए वजह

खबरे |

खबरे |

भारत में बनी खांसी की 7 दवाएं WHO की ब्लैक लिस्ट में शामिल, जानिए वजह
Published : Jun 20, 2023, 6:52 pm IST
Updated : Jun 20, 2023, 6:52 pm IST
SHARE ARTICLE
7 cough medicines made in India included in WHO's black list, know the reason
7 cough medicines made in India included in WHO's black list, know the reason

रिपोर्ट के मुताबिक कई देशों में खांसी की दवा से 300 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यह कदम उठाया है.

नई दिल्ली: खांसी की दवा से मौत के मामले में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सख्त कार्रवाई की है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में बने 7 कफ सिरप को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक कई देशों में खांसी की दवा से 300 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यह कदम उठाया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का मानना ​​है कि इन लोगों की मौत खांसी की दवा पीने से हुई है. पिछले कुछ महीनों में नाइजीरिया, गाम्बिया और उज्बेकिस्तान में खांसी की दवा के सेवन से कई मौतें हुई हैं।

डब्ल्यूएचओ के प्रवक्ता के मुताबिक, भारत और इंडोनेशिया में फार्मा कंपनियों द्वारा निर्मित 20 से अधिक कफ सिरप का परीक्षण किया जा चुका है। जांच के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में बनने वाले इस कफ सिरप को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। ये कफ सिरप वही हैं जो गांबिया और उज्बेकिस्तान में हुई मौतों के बाद विवादों में आए थे। आपको बता दें कि इन हादसों में खांसी की दवा के सेवन से 300 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी.

इससे पहले ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया ने नोएडा की मैरियन बायोटेक, चेन्नई की ग्लोबल फार्मा, पंजाब की क्यूपी फार्माकेम और हरियाणा की मेडन फार्मास्युटिकल्स समेत कई अन्य फार्मा कंपनियों की भी जांच की थी। इस जांच में कुछ अनियमितताएं पाई गईं, जिसके बाद ड्रग कंट्रोलर ने इन कंपनियों के संचालन पर रोक लगा दी। सीडीएससीओ सूत्रों ने कहा है कि दवाओं के निर्यात से पहले गुणवत्ता नियंत्रण सुनिश्चित किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस तरह की खांसी की दवा 9 देशों में बेची जा चुकी है। आशंका जताई जा रही है कि इस तरह का कफ सिरप अगले कुछ सालों तक कई देशों में मिलता रहेगा। आपको बता दें कि इसमें पाए जाने वाले कफ सिरप और प्रोपलीन ग्लाइकोल की शेल्फ लाइफ करीब दो साल होती है। यही वजह है कि WHO भी इसे एक बड़ा खतरा मान रहा है।
 

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

कुर्सी लेकर निकले Justin Trudeau, Canada में ट्रूडो का शासन ख़त्म, जीभ बाहर, हाथ में कुर्सी

11 Mar 2025 5:56 PM

न ग्रंथ साहिब, न पंथ, तो कैसे बना नया जत्थेदार, मजीठिया के पक्ष में Chandumajra

10 Mar 2025 7:13 PM

चंडीगढ़ में REV EXPO के तीसरे संस्करण में क्या था खास?

10 Mar 2025 7:10 PM

ड्रग तस्कर का घर तोड़ने पहुंची पुलिस, फूट-फूटकर रोने लगी महिला

10 Mar 2025 7:09 PM

नशे को बेचकर बनाए गए घरों को ताश के पत्तों की तरह ढ़ाह रहा प्रशासन | Khanna Bulldozer Action

06 Mar 2025 5:48 PM

चिट्ठियों के मुद्दे पर Simranjit Singh Maan का Exclusive Interview

06 Mar 2025 5:46 PM