'चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर चुकी है, पीएम सच नहीं बोल रहे', लद्दाख पहुंचे राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा

खबरे |

खबरे |

'चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर चुकी है, पीएम सच नहीं बोल रहे', लद्दाख पहुंचे राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा
Published : Aug 20, 2023, 12:08 pm IST
Updated : Aug 20, 2023, 12:08 pm IST
SHARE ARTICLE
rahul gandhi ( file photo)
rahul gandhi ( file photo)

राहुल गांधी ने कहा कि लद्दाख के लोगों को कई शिकायतें हैं, वे उन्हें दिए गए दर्जे से खुश नहीं हैं. वे प्रतिनिधित्व चाहते हैं और बेरोजगारी एक समस्या है.

लद्दाख- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लद्दाख में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'लद्दाख के लोगों ने मुझे बताया है कि चीनी सेना यहां घुस आई है. वे उस स्थान पर जाने में सक्षम नहीं हैं जो उनकी चरागाह हुआ करती थी। लद्दाख में हर कोई कह रहा है कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि एक इंच भी जमीन नहीं गई है, लेकिन ये सच नहीं है. लोगों का कहना है कि चीन की सेना इलाके में घुस आई है। आप यहां किसी से भी पूछें, वे आपको बता देंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि लद्दाख के लोगों को कई शिकायतें हैं, वे उन्हें दिए गए दर्जे से खुश नहीं हैं. वे प्रतिनिधित्व चाहते हैं और बेरोजगारी एक समस्या है. लोग कह रहे हैं कि राज्य को नौकरशाही से नहीं बल्कि जनता की आवाज से चलाना चाहिए. दरअसल, राहुल गांधी अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77वीं जयंती पर लद्दाख पहुंचे.

उन्होंने यहां पैंगोंग त्सो झील पर अपने पिता को श्रद्धांजलि दी। इस बीच उन्होंने कहा कि वह भारत जोको यात्रा के दौरान लद्दाख जाना चाहते थे, लेकिन किन्हीं कारणों से वहां नहीं जा सके. फिर उन्होंने सोचा कि लद्दाख का विस्तार से दौरा किया जाना चाहिए। राहुल ने कहा कि वह लेह गए थे और पैंगोंग के बाद अब नुब्रा जा रहे हैं. यहीं से राहुल गांधी कारगिल भी जाएंगे. उन्होंने कहा कि वह यहां जनता के मन की बात सुनने आये हैं.

एक दिन पहले शनिवार को राहुल लद्दाख से पैंगोंग के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'मेरे पिता पैंगोंग के बारे में कहा करते थे कि यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है।' शनिवार सुबह राहुल राइडर लुक में पैंगोंग त्सो झील के लिए निकले। राहुल के एडवेंचर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

इस दौरान राहुल लद्दाख की सड़कों पर KTM बाइक और स्पोर्ट्स हेलमेट पहनकर बाइक चलाते नजर आए. राहुल गांधी ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं. राहुल ने लद्दाख पहुंचकर युवा कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से अलगाववाद के मुद्दे पर बातचीत की. राहुल गांधी ने कहा था कि कुछ राजनीतिक लोग देश में नफरत का माहौल पैदा कर रहे हैं.

अगर आप भारत जाएं, लोगों के बीच जाएं तो आप देखेंगे कि लोगों के मन में एक-दूसरे के लिए प्यार और सम्मान है। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था. कांग्रेस इस दिन को सद्भावना दिवस के रूप में मनाती है. आपको बता दें कि राहुल गांधी ने राजीव गांधी के जन्मदिन पर एक्स (ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया था. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'पापा, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे, वो इन अनमोल यादों से भर गए हैं.


 

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के लिए AAP ने घोषित किया उम्मीदवार, राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को दिया टिकट

26 Feb 2025 5:54 PM

ਪੰਥਕ ਇਕੱਠ ਦੌਰਾਨ Sukhbir Singh Badal ‘ਤੇ ਵਰ੍ਹੇ Prem Singh Chandumajra Interview

20 Feb 2025 5:44 PM

एक परिवार की वजह से पूरी कौम का नुकसान हो रहा है, इनके विरुध हो सख्त कार्रवाई , बादल गुट पर बरसे R.P Singh

20 Feb 2025 5:43 PM

"हमारे लड़के की डंकी लगाते समय पानी में पलट गई थी नाव, बाल-बाल बची थी जान

18 Feb 2025 6:05 PM

पति ही निकला पत्नी का कातिल, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा! कैसे रची साजिश? क्यों की हत्या?

18 Feb 2025 6:04 PM

55 लाख रुपए लगाकर बेटे को भेजा था अमेरिका...आज 9 महीने बाद खाली हाथ लौट रहा...

17 Feb 2025 7:01 PM