![Bhairon Singh Shekhawat was the pioneer of farmer friendly politics: Vice President Dhankhar Bhairon Singh Shekhawat was the pioneer of farmer friendly politics: Vice President Dhankhar](/cover/prev/7oc8aovmprtf37poinfnjmgn32-20231023125314.Medi.jpeg)
अपना जीवन देश और प्रदेश की जनता की सेवा में समर्पित कर दिया। वे किसान हितैषी राजनीति के पुरोधा थे।’’
New Delhi: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें किसान हितैषी राजनीति का पुरोधा करार दिया और कहा कि वह सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। धनखड़ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राजस्थान के सिंह, बाबोसा और लोगों में प्यार से भैरों बाबा के नाम से प्रसिद्ध पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. श्री भैरों सिंह शेखावत जी की जन्म शताब्दी पर उन्हें कोटिशः नमन! एक कृषक परिवार में जन्मे बाबोसा ने अपना जीवन देश और प्रदेश की जनता की सेवा में समर्पित कर दिया। वे किसान हितैषी राजनीति के पुरोधा थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भैरों सिंह ने देश की राजनीति में एक नया आदर्श स्थापित किया, वे सदा सदा के लिए हम सभी के प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे!’’ शेखावत राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पहले मुख्यमंत्री थे और उन्हें पश्चिमी राज्य में पार्टी को प्रमुखता से खड़ा करने का श्रेय दिया जाता है। वह 2002 में देश के उपराष्ट्रपति बने थे। राजस्थान के लोग उन्हें ‘बाबोसा’ के नाम से पुकारते थे।