राहुल गांधी ने हालही में राजस्थान में अपनी एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए टिप्पणी का थी.
Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘पनौती’ और 'जेबकतरा' कहना अब भारी पड़ गया है. क्योंकि राहुल के इस बयान पर अब चुनाव आयोग ने एक्शन ले लिया है और उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है. आयोग ने उनसे 25 नवंबर शनिवार शाम तक जवाब देने को कहा है।.
बता दें कि राहुल गांधी ने हालही में राजस्थान में अपनी एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए टिप्पणी का थी. राहुल गांधी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए विश्व कप फाइनल मैच में भारत की हार के बाद प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘पनौती’, ‘जेबकतरा' और भी बहुत कुछ कहा था. राहुल गांधी के इस टिप्पणई के बाद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनके खिलाफ निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाया था और कहा था कि एक वरिष्ठ नेता द्वारा इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है। जिस पर एक्शन लेते हुए निर्वाचन आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस जारी कर जबाब मांगा है. यानि कि अब तय समय पर राहुल गांधी को जवाब देना है और अगर राहुल गांधी जवाब नहीं देते हैं या फिर आयोग उनके जवाब से संतुष्ट नहीं होता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है.
गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने गांधी को याद दिलाया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता नेताओं को राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ असत्यापित आरोप लगाने से रोकती है।