विवेक बिंद्रा ने 6 दिसंबर 2023 को यानिका से शादी की और 14 दिसंबर को उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
Motivational Speaker Vivek Bindra News: इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ नोएडा में एपआईआर दर्ज की गई है. उनपर अपनी पत्नी को बूरी तरह पीटने का आरोप है. नोएडा के थाना 126 अंतर्गत पुलिस ने ये कार्रवाई की है।
बता दें कि विवेक बिंद्रा न सिर्फ यूट्यूबर हैं बल्कि एक बड़े बिजनेसमैन भी हैं। उन्हें लोग मोटिवेशनल स्पीकर के रुप में जानते हैं. देश के ज्यादातर युवा उन्हें फॉलो करते है.
विवेक बिंद्रा ने 6 दिसंबर 2023 को यानिका से शादी की और 14 दिसंबर को उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।विवेक बिंद्रा पर अपनी पत्नी को बुरी तरह पीटने का आरोप है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. डॉ विवेक बिंद्रा खुद को बिजनेस गुरु कहते हैं. यूट्यूब पर उनके कई चैनल हैं और वे लोगों को मार्केटिंग और बिजनेस के गुण सिखाते हैं। उनके यूट्यूब पर मिलियंस में फॉलोवर्स है.
पूरे शरीर पर कई घाव
बता दें कि विवेक बिंद्रा का साला वैभव क्वात्रा ने नोएडा के थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने लिखा कि उनकी बहन की शादी 6 दिसंबर 2023 को ललित मंगर होटल में विवेक बिंद्रा से हुई थी। वह नोएडा में सुपरनोवा वेस्ट रेजीडेंसी 4209 प्लेट सेक्टर 94 में रहते हैं।
विवेक की पत्नी की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है. वैभव क्वात्रा ने बताया कि 7 दिसंबर को सुबह करीब 3 बजे विवेक बिंद्रा मेरी बहन यानिकाको कमरे में बंद कर दिया और उसके साथ मारपीट की. उसके पूरे शरीर पर कई घाव है. उसे कई गहरी चोटें आईं है.
घायल होने की वजह से सुनने की शक्ति गई
इसके अलावा वैभव क्वात्रा ने कहा कि उनकी बहन यानिका इतनी घायल हो गईं कि उनकी सुनने की शक्ति भी चली गई. मारपीट के दौरान विवेक ने यानिका के बाल भी जोर से खींचे. सिर में चोट लगने के बाद उन्हें चक्कर भी आने लगे. यानिका का इलाज दिल्ली के कड़कड़डूमा स्थित कैलाश दीपक अस्पताल में चल रहा है। इस लड़ाई के दौरान विवेक ने यानिका का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया. हम चाहते हैं कि पुलिस विवेक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.
(For more news apart fromMotivational Speaker Vivek Bindra News in Hindi stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)