विपक्षी सांसदों का कहना था कि सरकार ने नियमों के खिलाफ जाकर प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति की है.
Lok Sabha Session 2024: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है. संसद सत्र के पहले दिन विपक्ष के सांसदों ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया है. 'इंडिया' गठबंधन के सांसदों ने सदन के बाहर मार्च किया. इस दौरान सांसद अपने हाथों में संविधान की प्रति भी लिए हुए थे.
विपक्षी सांसदों का कहना था कि सरकार ने नियमों के खिलाफ जाकर प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति की है. नियमों के अनुसार, कांग्रेस के. सुरेश को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाना था, क्योंकि वह 8 बार के सांसद हैं। महताब सिर्फ 7 बार सांसद रहे हैं. इस दौरान सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहे.
प्रदर्शन के बाद राहुल गांधी ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह का संविधान पर जो हमला कर रहे हैं, वो हमें स्वीकार्य नहीं है. हम ये हमला नहीं होने देंगे. भारत के संविधान को कोई भी ताकत छू नहीं सकती.
खड़गे ने कहा- प्रधानमंत्री ने संविधान तोड़ने की कोशिश की है. संविधान बचाने के लिए लोग हमारा समर्थन कर रहे हैं. इस समय देश में हर लोकतांत्रिक नियम को तोड़ा जा रहा है। आज हम गांधी जी की प्रतिमा के सामने एकत्र हुए हैं. हम मोदी जी से संविधान का पालन करने को कह रहे हैं.
आपको बता दें कि संसद सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नए सांसदों का स्वागत किया. उन्होंने सभी को साथ लेकर चलने की भी बात कही. इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने कहा, ''देश की जनता विपक्ष से अच्छे कदमों की उम्मीद करती है. उन्हें उम्मीद है कि लोकतंत्र की गरिमा बनी रहेगी. मुझे विश्वास है कि विपक्ष इस पर खरा उतरेगा.''
(For more news apart from india alliance MPs including Sonia Gandhi, Rahul Gandhi protest outside the Parliament first day Parliament session, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)