शुक्रवार तक बांग्लादेश में हसीना के खिलाफ 51 आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं जिनमें से 42 मामले हत्या के हैं।
Sheikh Hasina News: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शुक्रवार को अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना का डिप्लोमैटिक पासपोर्ट रद कर दिया। हसीना मंत्रिमंडल में शामिल रहे अन्य लोगों के पासपोर्ट भी सरकार ने रद कर दिए हैं। पांच अगस्त को पद और देश छोड़ने के बाद से हसीना भारत में हैं। शुक्रवार तक बांग्लादेश में हसीना के खिलाफ 51 आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं जिनमें से 42 मामले हत्या के हैं।
बांग्लादेश के गृह मंत्रालय के सिक्युरिटी सर्विसेज डिवीजन द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री के सलाहकारों, पूर्व कैबिनेट मंत्रियों, भंग की गई संसद के सदस्यों और उनके जीवनसाथियों के डिप्लोमैटिक व अन्य पासपोर्ट तत्काल प्रभाव से रद कर दिए गए हैं। पूर्व सरकार में प्रमुख पदों पर रहे अधिकारियों के डिप्लोमैटिक पासपोर्ट भी रद कर दिए गए हैं। पांच अगस्त को शेख हसीना के इस्तीफे और देश छोड़ने के बाद राष्ट्रपति मुहम्मद शहाबुद्दीन ने देश 12 वीं संसद को भंग कर दिया और मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार गठित कर थी। जिन लोगों के डिप्लोमैटिक पासपोर्ट रद हुए हैं उनके लिए आर्डिनरी (सामान्य) अब तभी जारी किए जाएंगे जब कम से कम दो जांच एजेंसियां आवेदक के बार में सकारात्मक रिपोर्ट डेली स्टार अखबार के अनुसार भारतीय वीजा नीति में डिप्लोमैटिक या आफीशियल पासपोर्ट धारक बांग्लादेशी नागरिकों के लिए भारत में वीजा फ्री प्रवेश की सुविधा है। ऐसे बांग्लादेशी भारत में जाकर वहां 45 दिनों तक रह सकते हैं। अखबार के अनुसार पांच अगस्त को भारत पहुंचीं हसीना की भारत में रहने की यह अवधि अभी पूरी नहीं हुई है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शेख हसीना अब पासपोर्ट धारक नहीं हैं। इसलिए कोई पासपोर्ट या वीजा न होने की वजह से भारत में उनका प्रवास अवैध है और उन पर बांग्लादेश को प्रत्यर्पित किए जाने की तलवार लटक रही है। इस बीच बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी बीएनपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अब्दुल मोईन खान ने कहा है कि अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत में रहने की अनुमति दिए जाने से वह नाराज नहीं लेकिन आहत हैं। भारत को हसीना को कोई राहत देने से पहले बांग्लादेश के जमीनी हत देने पर गौर करना चाहिए था। बीएनपी शेख हसीना का विरोध करने वाली पार्टी है।
(For more news apart from Sheikh Hasina's diplomatic passport cancelled, report said - former Bangladesh PM's stay in India illegal, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)