श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘ पत्रकारों को ऑनलाइन धमकी मिलने के मामले में श्रीनगर, बडगाम और पुलवामा जिले में कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।’’
श्रीनगर : कुछ पत्रकारों को आतंकवादी संगठनों से ऑनलाइन धमकी मिलने के बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के तीन जिलों में कई स्थानों पर छापेमारी की।
श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘ पत्रकारों को ऑनलाइन धमकी मिलने के मामले में श्रीनगर, बडगाम और पुलवामा जिले में कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।’’
Searches are going on in multiple locations in Srinagar, Badgam and Pulwama districts in connection with 'online journalists threat' case. This is subsequent to the leads received from searches done few days ago in same case.
— Srinagar Police (@SrinagarPolice) November 24, 2022
पुलिस के अनुसार, इसी मामले में कुछ दिन पहले इसी तरह की छापेमारी में मिली जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है।
आतंकवादी संगठनों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ‘कश्मीर फाइट’ पेज पर पत्रकारों के नाम की एक सूची जारी की गई थी, उन पर सुरक्षा व ख़ुफिया एजेंसियों के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया गया था।
इसके बाद से कम से कम पांच पत्रकार अपनी नौकरियों से इस्तीफा दे चुके हैं।