अफगानी दूतावास ने आगे यह भी कहा कि हो सकता है कि कई लोग इस कदम को आंतरिक संघर्ष के रूप में दिखाए।
Afghanistan permanently closed its embassy in India News In Hindi : अफगानिस्तान ने भारत की राजधानी नई दिल्ली में स्थित अपने दूतावास को स्थायी रूप से बंद करने का ऐलान कर दिया है. मिली जानकाकी के अनुसार अफगानिस्तान ने यह फैसला ‘भारत सरकार से लगातार मिल रही चुनौतियों’ को कारण लिया है. अफगानी दूतावास ने दिल्ली से अपने राजनयिक मिशन को बंद करने के फैसले पर एक बयान भी जारी किया है. जिसमें उसने कहा है कि यह फैसला भारत सरकार की लगातार चुनौतियों के कारण हमने 23 नवंबर, 2023 से दूतावास को बंद करने का फैसला लिया है. बयान में यह भी कहा गया है कि यह फैसला 30 सितंबर को अफगान दूतावास का संचालन बंद करने के बाद लिया गया है. यह कदम हमने इस उम्मीद में उठाया था कि नई दिल्ली में इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान के दूतावास के सामान्य कामकाज के प्रति भारत सरकार का रुख अनुकूल रूप से बदलेगा।
अफगानी दूतावास ने आगे यह भी कहा कि हो सकता है कि कई लोग इस कदम को आंतरिक संघर्ष के रूप में दिखाए। अफगान दूतावास ने अपने बयान में यह भी कहा कि भारत में दूतावास अफगान मिशन के समर्थ के लिए दूतावास भारत का धन्यवाद करता है. हमारे पास संसाधनों की कमी होने के बाबजूद और काबुल में वैध सरकार की अनुपस्थिति में भी हमने अफगानी लोगों और उसकी बेहतरी के लिए काफी प्रयास किया। पर फिर भी पिछले दो सालों और तीन महीनों में भारत में अफगान समुदाय में छात्रों और व्यापारीयों की महत्वपूर्ण गिरावट देखी गई. अफगान शरणार्थी, छात्र और व्यापारी सभी देश छोड़ रहे हैं. अगस्त 2021 के बाद से भारत में अफगानियों की संख्या आधी हो गई है. उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान बहुत सीमित नए वीज़ा जारी किए गए.
गौरतलब है कि नई दिल्ली में अफगान दूतावास अपदस्थ अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी की पिछली सरकार द्वारा नियुक्त कर्मचारियों की मदद से भारतीय अधिकारियों की अनुमति से चलाया जाता था। हालांकि, इसके बाद भारत ने अगस्त 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा करने वाली तालिबान सरकार को मान्यता नहीं दी.