नशे के खिलाफ लड़ाई में 11 करोड़ से अधिक लोग इस व्यापक अभियान में शामिल हुए हैं।
Pm Modi On Drug Campaign: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अश्वमेध यज्ञ में एक वीडियो संबोधन में दवाओं के घातक प्रभावों पर चर्चा की, जो इसका सेवन करने वाले लोगों के जीवन को नष्ट कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, 'ड्रग्स एक ऐसा खतरा है जिसे नियंत्रित नहीं किया गया तो कई जिंदगियां तबाह हो जाती हैं।' उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने ड्रग्स के आदी लोगों की मदद के लिए तीन से चार साल पहले एक अखिल भारतीय अभियान शुरू किया था। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई में 11 करोड़ से अधिक लोग इस व्यापक अभियान में शामिल हुए हैं। विश्व गायत्री परिवार की ओर से अश्वमेध यज्ञ का आयोजन किया गया।
#WATCH | In a video address at the Ashwamedha Yagya organized by World Gayatri Pariwar, PM Modi says, "Drugs is a menace that destroys lives if not controlled... Our government started a pan-India Deaddiction campaign 3-4 years ago... Till now, 11 crore people have joined this… pic.twitter.com/fyeqneic0B
— ANI (@ANI) February 25, 2024
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, "नशा एक ऐसा खतरा है जिस पर काबू नहीं पाया गया तो जिंदगियां तबाह हो जाती हैं...हमारी सरकार ने 3-4 साल पहले अखिल भारतीय नशा मुक्ति अभियान शुरू किया था...अब तक 11 करोड़ लोग इस अभियान से जुड़ चुके हैं...गायत्री परिवार भी इससे जुड़ा है यह अभियान...''
इसका संबोधन आज प्रधानमंत्री ने साझा करते हुए लिखा की, विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित अश्वमेध यज्ञ में अपनी टिप्पणियाँ साझा कर रहा हूँ। गौर हो की इस दौरान प्रधानमंत्री ने लोगों से नशे से दुर रहने के लिए प्रेरित किया। वहीं देशभर के 11 करोड़ से अधिक लोग नशे के खिलाफ लड़ाई में अपनी भागीदारी निभा रहे है इसको लेकर भी जानकारी साझा की।
(For more news apart from Pm Modi On Drug Campaign: It is important to control addiction, if not controlled then people's lives are ruined - PM Modi News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)