. उन्होंने कहा कि वह संदेशखाली-बशीरहाट जिले की माताओं और बहनों के लिए हमेशा खड़ी रहेंगी.
Sandeshkhali Victim Rekha Patra given Lok Sabha ticket in West Bengal News in Hindi: कल रात बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी 5वीं लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने बंगाल में 19 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा कर दी है. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बशीरहाट से उम्मीदवार है. यहां से बीजेपी ने संदेशखाली की पीड़िता रेखा पात्रा को मैदान में उतारा है.
उम्मीदवार घोषित होने पर रेखा पात्रा ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद.'' उन्होंने मेरे जैसी गांव की महिला को उम्मीदवार बनाया. उन्होंने कहा कि वह संदेशखाली-बशीरहाट जिले की माताओं और बहनों के लिए हमेशा खड़ी रहेंगी.
बता दें कि संदेशखाली में महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी इस बार पश्चिम बंगाल चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा है. ऐसे में बीजेपी ने संदेशखाली की पीड़िता को मैदान में उतारकर तृणमूल कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती पेश की है.
#WATCH | BJP releases 5th list of candidates for the upcoming Lok Sabha elections; BJP announces Rekha Patra's name from Basirhat.
— ANI (@ANI) March 24, 2024
On her candidature from Basirhat, Rekha Patra says, "I want to thank PM Modi for the candidature (from Basirhat for the upcoming Lok Sabha polls). I… https://t.co/75M1KsGEWe pic.twitter.com/mPrcblcsZc
(For more news apart from Sandeshkhali Victim Rekha Patra given Lok Sabha ticket in West Bengal News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokes man)