बजट में इन तीन राज्यों का ज़िक्र तक नहीं किया गया. कुछ दिया तक नहीं.
Kumari Selja On Union Budget 2024 News In Hindi: कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने लोकसभा में बजट 2024-25 पर बुधवार (24 जुलाई) को अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव होने वाले हैं लेकिन शायद बीजेपी सरकार ने पहले ही अपनी हार मान ली है, क्योंकि बजट में इन तीन राज्यों का ज़िक्र तक नहीं किया गया. कुछ दिया तक नहीं.
कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा, ''दुख इस बात का है कि आज तीन तीन केन्द्रीय मंत्री है हरियाणा से एक तो मुख्यमंत्री भी है फिर भी इस बजट में हरियाणा को कुछ मिलना तो दूर बल्कि नाम तक नहीं लिया गया, यह हरियाणा का दुर्भाग्य है! मुझे मालूम नहीं कि अंदरुनी इनकी क्या बातें होती हैं''.
कुमारी सैलजा ने आगे कहा, ''किसानों की बात करें तो उनकी आय दोगुनी करने की बात कही गई. स्वामिनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की बात शुरु में की थी लेकिन बहुत आसानी से अब स्वामिनाथन कमेटी रिपोर्ट का नाम तक नहीं लिया जाता है. कृषि सेक्टर का बजट आधे के करीब हो गया है. 2019-20 में जहां 4.97 फीसदी था, इस बजट में आपने 2.74 फीसदी करके छोड़ दिया.
कुमारी सैलजा ने एमएसपी के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, ''वित्त मंत्री ने कहा कि आपने बहुत सी फसलों को इस बार MSP दिया है लेकिन क्या आपने स्वामिनाथन कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक फॉर्मूला अपनाया है? C2+50 प्रतिशत नहीं. बिल्कुल नहीं क्योंकि आप उसे भूल चुके हैं. थोड़ा याद दिलाना चाहुंगी जब यूपीए सरकार थी तब हमने गेहूं कि एमएसपी 119 प्रतिशत बढ़ाई थी और धान की 124 प्रतिशत बढ़ाई थी. किसान साल से ऊपर बैठा रहा लेकिन उसकी ओर ध्यान नहीं दिया गया.
(For More News Apart from Kumari Selja On Union Budget 2024 news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)