प्रधानमंत्री ने कहा कि यह एक अगल और शानदार अनुभव था. यह देश की क्षमताओं में भरोसा और भी बढ़ाता है.
PM Modi Tejas Flight Photos : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 25 नवंबर को बेंगलुरु पहुंचे जहां उन्होंने स्वदेशी तेजस फाइटर प्लेन में उड़ान भरी। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह एक अगल और शानदार अनुभव था. यह देश की क्षमताओं में भरोसा और भी बढ़ाता है. उन्होंने यह भी कहा कि तेजस की सफलता पूरी दुनिया में छा गई है. अमेरिका समेत कई बड़े देश इसमें अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरू में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की फैसिलिटी दोरे पर गए हुए थे। पीएम मोदी ने इस पल की कुछ तस्वीरें भी एक्स पर शेयर की है. तस्वीरों में पीएम मोदी एयरफोर्स पाइलट की वर्दी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. पीएम ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है -मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/xWJc2QVlWV
— Narendra Modi (@narendramodi) November 25, 2023
अगर तेजस की बात करे तो यह पुरी तरह स्वदेशी है। इसक निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने किया है. यह एक इंजन वाला बहुउद्देश्यीय फाइटर प्लेन है जो किसी भी परिस्थिति में अपने काम को बखूबी से अंजाम देने में सक्षम है. बता दें कि किसी भी मौसम में उड़ा भरने में भी सक्षम है. यही कारण है कि बड़े बड़े देश भी इसमें अपनी दिलचस्पी दिखा रहे है।