देश आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. आज ही के दिन 1950 में देश में संविधान लागू हुआ था.
Republic Day 2024: देश आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. आज ही के दिन 1950 में देश में संविधान लागू हुआ था. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नोताओं ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
"आज का समय भारत के विकास का अमृतकाल है। आज हम ऐसे मोड़ पर हैं जहां हमारा हर प्रयास अगले हजार वर्षों के लिए भारत की नींव को मजबूत करेगा।”
-पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दी बधाई
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 75वें गणतंत्र दिवस की सभी को बधाई दी और कहा- भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के प्रयासों से 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ... आज मैं सभी को 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई देता हूं... हर देश का संविधान सर्वोच्च है और उसका सम्मान किया जाना चाहिए. साथ ही उसमें लिखीं बातों को मानना भी जरुरी है.
-अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को लोगों से संविधान की रक्षा का प्रण लेने का आह्वान किया। केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ 75वें गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को बधाई। आइए, सब मिलकर संविधान की रक्षा करने और लोकतंत्र को मजबूत करने का प्रण लें।’’ भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी लेकिन 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ और इस प्रकार भारत एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य बना।.
- फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भारतीयों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई
"मेरे प्रिय मित्र नरेंद्र मोदी, गणतंत्र दिवस पर भारत के लोगों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।