75वां गणतंत्र दिवस खास है, क्योंकि इस साल कर्तव्य पथ पर नारी शक्ति का पराक्रम देखने को मिला .
Republic Day 2024: देश आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. दुनिया आज ना सिर्फ कर्तव्य पथ पर भारत की ताकत तो देख ही रही है, बल्कि वह नारी शक्ति के पराक्रम की भी गवाह बनी है.पहली बार कर्तव्य पथ पर आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विस की एक महिला टुकड़ी ने मार्च किया. पहली बार महिलाओं की त्रि-सेवा टुकड़ी ने भी परेड में हिस्सा लिया.
75वां गणतंत्र दिवस खास है, क्योंकि इस साल कर्तव्य पथ पर नारी शक्ति का पराक्रम देखने को मिला .पहली बार कर्त्तव्य पथ पर आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विस की एक पूर्ण महिला टुकड़ी ने मार्च किया. इसका नेतृत्व मेजर सृष्टि खुल्लर ने किया.
वहीं गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार महिलाओं की त्रि-सेवा टुकड़ी भी हिस्सा बनी. मिलिट्री पुलिस की कैप्टन संध्या ने इसका नेतृत्व किया. इसमें अग्निवीर और सेना के सदस्य शामिल थे. इसमें 148 महिला जवान शामिल थीं. सीआरपीएफ के महिला बैंड ने भी कर्तव्य पथ पर मार्च किया. इस बैंड ने 'देश के हैं हम रक्षक' धुन को बजाते हुए परेड में मार्च किया.
#WATCH गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार महिलाओं की त्रि-सेवा टुकड़ी ने हिस्सा लिया।#RepublicDay2024 pic.twitter.com/usYTsLA8vt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2024
#WATCH | Marching for the first time ever on Kartavya Path --- an all-women contingent of the Armed Forces Medical Services, led by Major Srishti Khullar with Capt Amba Samant from Army Dental Corps, Surg Lt Kanchana from Indian Navy, Flt Lt Dhivya Priya from Indian Air Force.… pic.twitter.com/nJdR3NpUBu
— ANI (@ANI) January 26, 2024