राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिखा है कि ऐसा व्यवहार असहनीय है और महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है.
Kangana Ranaut Vs Supriya Shrinate Controversy: लोकसभा चुनाव नजदीक है. वहीं इस बीच हिमाचल के मंडी से भाजपा प्रत्याशी और बॉलीवूड एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का भद्दा सोशल मीडिया पोस्ट के बाद मामला काफी गर्माया हुआ दिख रहा है. कंगना पर सुप्रिया का वार उसपर ही भारी पर गया है. हर तरफ उनके पोस्ट को लेकर लोग कांग्रेस को ट्रोल कर रहे हैं. वहीं अब कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. दरहसल, महिला आयोग ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि कंगना रनौत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी और पोस्ट के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है और सुप्रिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिखा है कि ऐसा व्यवहार असहनीय है और महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है.
क्या है मामला
जानकारी दे दें कि बीते दिनों भाजपा ने अभिनेत्री कंगना रनौत को मंडी से लोकसभा टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा. वहीं इसके बाद वीपक्षी दल भाजपा और कंगना पर निशाना साधते नजर आए. इस बीच सोमवार (25 मार्च) को कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटल प्लैटफॉर्म्स की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कंगना पर निशाना साधते हुए एक भद्दा पोस्ट शेयर किया. अपने पोस्ट में सुप्रिया ने कंगना की एक तस्वीर शेयर किया और उस पर एक भद्दा कैप्शन देते हुए लिखा, क्या भाव चल रहा है मंडी में कोई बताएगा?
देखते ही देखते सुप्रिया का यह पोस्ट इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया. फिर क्या यह पोस्ट सुप्रिया और कांग्रेस दोनों को भारी पड़ी. लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल कर ना शुरू कर दिया. वहीं इसके बाद सुप्रिया ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया.
कंगना रनौत ने भी किया पलटवार
बता दें कि सुप्रिया के पोस्ट के बाद कंगना रनौत ने भी अपना जवाब दिया. कंगना ने ट्वीट करके लिखा, प्रिय सुप्रिया जी,
एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में मैंने हर तरह की महिलाओं की भूमिका निभाई है। क्वीन में एक भोली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में एक राक्षसी तक, रज्जो में एक वेश्या से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक। हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए, हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए और सबसे ऊपर, हमें यौनकर्मियों के चुनौतीपूर्ण जीवन या परिस्थितियों को किसी प्रकार के दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में उपयोग करने से बचना चाहिए.... हर महिला अपनी गरिमा की हकदार है ... ?
Dear Supriya ji
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 25, 2024
In the last 20 years of my career as an artist I have played all kinds of women. From a naive girl in Queen to a seductive spy in Dhaakad, from a goddess in Manikarnika to a demon in Chandramukhi, from a prostitute in Rajjo to a revolutionary leader in Thalaivii.… pic.twitter.com/GJbhJTQAzW
सुप्रिया ने दी सफाई
वहीं मामले में सुप्रिया ने सफाई भी दी, उन्होंने कहा- मेरे फेसबुक और इंस्टा के अकाउंट पर कई लोगों का एक्सेस है. इसमें से किसी व्यक्ति ने आज एक बेहद घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट किया था.
मुझे जैसे ही इसकी जानकारी हुई मैंने वह पोस्ट हटा दिया. जो भी मुझे जानते हैं, वह यह अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं किसी भी महिला के लिए व्यक्तिगत भोंडी बात नहीं करती हूँ.
मेरी जानकारी में आया है कि यह पोस्ट पहले एक पैरोडी अकाउंट (@Supriyaparody) पर चल रहा था. यहां से किसी ने यह पोस्ट उठाकर मेरे अकाउंट पर पोस्ट कर दिया. मैं ऐसा करने वाले की पहचान में लगी हूं. साथ ही मेरे नाम का दुरूपयोग कर बनाए गए पैरोडी अकाउंट को भी X में रिपोर्ट किया है.
मेरे फेसबुक और इंस्टा के अकाउंट पर कई लोगों का एक्सेस है. इसमें से किसी व्यक्ति ने आज एक बेहद घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट किया था.
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) March 25, 2024
मुझे जैसे ही इसकी जानकारी हुई मैंने वह पोस्ट हटा दिया. जो भी मुझे जानते हैं, वह यह अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं किसी भी महिला के लिए व्यक्तिगत भोंडी… pic.twitter.com/CFDNXuxmo2
(For more news apart from NCW demands action against Supriya shrinate from Election Commission against lewd post on Kangana ranaut news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)