वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला को दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर चुने जाने पर बधाई दी है.
Om Birla elected Speaker of 18th Lok Sabha News In Hindi: ओम बिरला 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष (OM Birla Loksabha Speaker) चुने गए हैं. बता दे कि बिरला दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर बने हैं. बिरला को ध्वनिमत से 18वीं लोकसभा का नया स्पीकर चुना गया है.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला को दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर चुने जाने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा, ''मैं पूरे सदन को बधाई देता हूं. हम सभी को विश्वास है कि आने वाले पांच वर्षों में आप हमारा मार्गदर्शन करेंगे, आपके चेहरे की मधुर मुस्कान सदन को भी प्रसन्न कर देती है.
(For More News Apart from Om Birla elected Speaker of 18th Lok Sabha PM Modi congratulated , Stay Tuned To Rozana Spokesman)