Parliament Ethics Committee Meeting : बैठक में महुआ मोइत्रा को भी समन भेजने की तारीख का फैसला किया गया था।
Mahua Moitra Cash For Query Row, Parliament Ethics Committee Meeting News In Hindi: लोकसभा की एथिक्स कमिटी ने 'सदन में सवाल पूछने के लिए पैसे लेने' के आरोपों के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस सदस्य महुआ मोइत्रा को 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा है। गुरुवार को कमिटी की बैठक (Parliament Ethics Committee Meeting ) के बाद, इसके प्रमुख और भारतीय जनता पार्टी के सांसद विनोद कुमार सोनकर ने भी कहा कि वह तृणमूल सांसद के खिलाफ आरोपों की जांच में गृह और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से मदद मांगेंगे।
सोनकर ने कहा कि मोइत्रा को 31 अक्टूबर को समिति के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. समिति ने गुरुवार को वकील जय अनंत देहद्राई और भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे के बयान दर्ज किए थे। बैठक में महुआ मोइत्रा को भी समन भेजने की तारीख का फैसला किया गया था।
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का आरोप
बता दें कि 15 अक्टूबर को लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा पर अडानी समूह तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधने के लिए रिश्वत के लेनदेन का आरोप लगाया। हालांकि मोइत्रा ने इन आरोपो से इनकार किया है.
(For more news apart from 'Mahua Moitra Cash For Query Row, Parliament Ethics Committee Meeting News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)