नितिन गडकरी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए नागपुर निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
Maharashtra Nitin Gadkari nomination news in hindi : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को महाराष्ट्र के नागपुर निर्वाचन क्षेत्र से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे। बता दें कि भाजपा की ओर से नागपुर लोकसभा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को टिकट दिया गया हैं।
वहीं नागपुर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने से पहले गडकरी ने अपने आवास पर प्रार्थना की। अनुष्ठान के दौरान महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल भी उनके साथ मौजूद नजर आए।
वहीं इस दौरान सामने आई वीडियो पोस्ट किया है जिसमें गडकरी की पत्नी कंचन गडकरी को केंद्रीय मंत्री और पार्टी के अन्य नेताओं को "विजय तिलक" लगाते हुए भी देखा जा सकता है।
#WATCH | Nagpur, Maharashtra: Union Minister Nitin Gadkari's wife Kanchan Gadkari applied 'Vijay Tilak' to the Union Minister and other party leaders present before filing the nomination today. https://t.co/h5oDazirrJ pic.twitter.com/LpKUSvBDPV
— ANI (@ANI) March 27, 2024
वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए नागपुर निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
#WATCH | Nagpur: Union Minister Nitin Gadkari files his nomination from the Nagpur constituency for the upcoming Lok Sabha polls.
(Video Source: District Information Officer) pic.twitter.com/zHcYHalVOA— ANI (@ANI) March 27, 2024
(For more news apart from Nitin Gadkari filed nomination for Lok Sabha elections news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)