इस मामले में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिलीप घोष से नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
Dilip Ghosh Remarks on Mamata Banerjee News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भाजपा नेता दिलीप घोष द्वारा की गई टिप्पणी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधी दल ने राज्य चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है.
TMC नेता शशि पांजा ने कहा, "... कल हमने लिखित शिकायत दर्ज की थी। दिलीप घोष द्वारा ममता बनर्जी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी और भाषा को लेकर हमने शिकायत की है...आचार संहिता लागू होने के बावजूद इस तरह के बयान दिए गए, चुनाव आयोग से हमने मांग की है कि इस विषय को देखें और इस प्रकार का बयान किसी भी पार्टी द्वारा न किया जाए... दिलीप घोष अपनी टिप्पणी पर शर्मिदा भी नहीं है... शिकायत में हमने MCC के नियमों को भी उजागर किया है... हमने इस पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है..."
घोष के इस बयान पर मचा हंगामा
बता दें कि बीते दिनों बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा था कि जब दीदी गोवा जाती हैं तो वह खुद को गोवा की बेटी कहती हैं। जब वह त्रिपुरा जाती हैं तो वह त्रिपुरा की बेटी बताती हैं। उन्हें पहले अपने पिता की पहचान करनी चाहिए।
बता दें कि इस मामले में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिलीप घोष से नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. वहीं अपने द्वारा की गई टिप्पणी पर बीजेपी नेता दिलीप घोष ने सफाई दी। उन्होंने जेपी नड्डा द्वारा स्पष्टीकरण मांगे जाने पर कहा कि मैं नोटिस का जवाब दूंगा।
(For more news apart from TMC leaders filed a complaint against Dilip Ghosh in State EC in controversial remarks on Mamata Banerjee News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)