पित्रोदा ने लोकसभा चुनाव के दौरान 8 मई को इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.
Sam Pitroda News: कांग्रेस ने बुधवार को अपने नेता सैम पित्रोदा को एक बार फिर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया। कांग्रेस ने एक प्रेस रिलीज जारी की है जिसमें सैम पित्रोदा को अध्यक्ष बनाने की बात कही है. इसमें पार्टी महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल ने बताया है कि पित्रोदा को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दोबारा भारतीय ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है.
बता दे कि पित्रोदा ने लोकसभा चुनाव के दौरान 8 मई को इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उनकी इस टिप्पणी पर विवाद खड़ा हो गया कि पूर्व के लोग चीनी जैसे दिखते हैं और दक्षिण भारतीय अफ़्रीकी जैसे दिखते हैं।
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पित्रोदा की 'नस्लवादी' टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा था और दावा किया था कि उन्होंने विपक्षी दल की 'विभाजनकारी' राजनीति को उजागर कर दिया है।
(For More News Apart from Congress again made Sam Pitroda the President of Overseas Congress, Stay Tuned To Rozana Spokesman)