माना जा रहा है कि इस बार मानसून सत्र में दिल्ली में अफसरों के तबादलों की नियुक्ति के लिए अध्यादेश बनाने का मुद्दा गरमाया रहेगा.
नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र 17 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त तक चलने की संभावना है. संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया जाएगा. आने वाले दिनों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सीसीपीए की बैठक होनी है. बैठक में मानसून सत्र के कार्यक्रम पर चर्चा होने की संभावना है.
माना जा रहा है कि इस बार मानसून सत्र में दिल्ली में अफसरों के तबादलों की नियुक्ति के लिए अध्यादेश बनाने का मुद्दा गरमाया रहेगा. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देशभर के विपक्षी नेताओं से मुलाकात की है और अध्यादेश पर उनका समर्थन मांगा है. इस अध्यादेश को लेकर कांग्रेस ने अभी तक अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है.
राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 24 जुलाई को होंगे चुनाव
इसके साथ ही संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा की 10 सीटें खाली हो रही हैं। इन सीटों पर 24 जुलाई को चुनाव होना है. इनमें पश्चिम बंगाल की 6, गुजरात की 3 और गोवा की एक सीट शामिल है। पश्चिम बंगाल में डेरेक ओ ब्रायन, डोला सेन, प्रदीप भट्टाचार्य, सुष्मिता देव, शांता छेत्री और सुखेंदु शेखर रे का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में लुजिन्हो जोकिम फ्लेरियो के इस्तीफे से खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए 24 जुलाई को उपचुनाव होंगे. इस सीट का कार्यकाल 2 अप्रैल 2026 तक है.
इसके साथ ही गुजरात से विदेश मंत्री एस. जयशंकर, दिनेश जेसलभाई अनावाडिया और लोखंडवाला जुगल सिंह माथुरजी का कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म हो रहा है. राजनीतिक हलकों में इस बात की पूरी संभावना है कि विदेश मंत्री को दोबारा गुजरात से भेजा जाएगा. जबकि गोवा से विनय तेंदुलकर का कार्यकाल 28 जुलाई को खत्म होगा. इन सभी सीटों पर नामांकन की तारीख 13 जुलाई है. गुजरात की जिन 3 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने हैं वहां पूरी तरह से बीजेपी का दबदबा रहेगा क्योंकि विधानसभा में कांग्रेस कमजोर स्थिति में है.