ट्रेनों को कैंसिल करने के पीछे कारन रेलवे ने निर्माण कार्य बताया है.
Train Canceled: अगर आप रेल से कहीं जाने का प्लान कर रहें हैं तो यह खबर आपके लिए है. क्योंकि दक्षिण भारत रूट की लगभग 78 ट्रेनें पूर्ण या आंशिक रूप से कैंसिल की गई हैं. वहीं इनमें कुछ ट्रेनों का रूट भी डायवर्जन किया गया है. तो कईयों को रिशेड्यूल भी किया गया है.
ऐसे में अगर आप दक्षिण भारत रूट की ट्रेनों में यात्रा करने वाले हैं तो पहले कैंसिलेशन की लिस्ट देखना आपके लिए बहुत जरूरी है. ताकि आप को परेशानी न हो.
बता दे कि ट्रेनों को कैंसिल करने के पीछे कारन रेलवे ने निर्माण कार्य बताया है. साथ ही बताया है कि 7 जुलाई के बाद सभी कैंसिल ट्रेनें पहले की तरह अपने रूट यथावत चलेंगी.
कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन नंबर 17003 काजीपेट-सोलापुर एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 17004 बल्हारशाह-काजीपेट एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12757 सिकंदराबाद-सिरपुर कागजनगर एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12758 सिरपुर कागजनगर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
20805 विशाखापत्तनम-नई दिल्ली
20806 नई दिल्ली-विशाखापत्तनम
12803 विशाखापत्तनम-निजामुद्दीन
12804 निज़ामुद्दीन-विशाखापत्तनम
डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट
12590 सिकंदराबाद-गोरखपुर (माजरी, पिंपल, खुटी, मुदखेड और निज़ामाबाद के माध्यम से मार्ग परिवर्तित)
12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद (माजरी, पिंपल, खुटी, मुदखेड और निज़ामाबाद के माध्यम से मार्ग परिवर्तित)
12723 सिकंदराबाद-नई दिल्ली (माजरी, पिंपल, खुटी, मुदखेड और निज़ामाबाद के माध्यम से मार्ग परिवर्तित)
12724 नई दिल्ली-सिकंदराबाद (माजरी, पिंपल, खुटी, मुदखेड और निज़ामाबाद के माध्यम से मार्ग परिवर्तित)
12723 हैदराबाद-नई दिल्ली (कुछ दिनों पर एक घंटा रीशेड्यूल्ड)
12724 नई दिल्ली-हैदराबाद (कुछ दिनों पर दो घंटे रीशेड्यूल्ड)
12791 सिकंदराबाद-दानापुर (4 से 6 जुलाई तक 75 मिनट रीशेड्यूल्ड)
(For more news apart from Train Canceled 78 trains on these routes will remain canceled till 7th July News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)