मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में अगले छह दिनों तक शुष्क मौसम रह सकता है.
Delhi-Punjab Weather Update News In Hindi : इस बार बहुत ही जल्द देशभर में लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है, अब तो कई राज्यों में लोगों ने गर्म कपड़े पहनने भी शुरू कर दिए हैं. अगर बात साउथ राज्यों की करें तो पिछले 24 घंटों में केरल और तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. वहीं अब मौसम विभाग ने केरल और कर्नाटक समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.
मौसम विभाग के अनुमानों के मुताबिक, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और दिल्ली में आज यानी शनिवार (28 अक्टूबर) को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक रहेगा, हालांकि तेज धूप निकल सकती है। पंजाब के कई शहरों में लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है.
अगर बात पंजाब की करें तो यहां गुरदासपुर में सबसे अधिक तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में अगले छह दिनों तक शुष्क मौसम रह सकता है.
पंजाब के प्रमुख शहरों में अधिकत्म तापमान
अमृतसर - 30.2,
लुधियाना- 29.9,
पटियाला- 31.7,
पठानकोट -31.6,
फरीदकोट -30.0,
गुरदासपुर- 32.0,
बरनाला -30.1,
फतेहगढ़ साहिब- 30.9,
मुक्तसर साहिब- 30.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज
पंजाब के प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान
अमृतसर- 16.2,
लुधियाना -16.7,
पटियाला -16.1,
पठानकोट -15.2,
बरनाला -15.5,
फरीदकोट - 17.8,
फतेहगढ़ साहिब - 15.8,
फिरोजपुर -16.1,
गुरदासपुर - 14.16,
जालंधर -16.13
मुक्तसर -16.10 डिग्री सेल्सियस
दिल्ली में मौसम का हाल
बात अगर राजधानी दिल्ली की करें तो यहां पर ठंड ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है. वहीं दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवता सूचकांक खराब स्थिति में बना हुआ है. मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली में अधिकत्म तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया है.