उन्होंने कांग्रेस पर दलितों की उपेक्षा करने का भी आरोप लगाया।
Mayawati News: बहुजन समाज पार्टी ( बसपा ) प्रमुख मायावती ने रविवार को दलित समुदाय से कांग्रेस और भाजपा को वोट देकर अपने मताधिकार को बर्बाद न करने का आग्रह किया। उन्होंने कांग्रेस पर दलितों की उपेक्षा करने का भी आरोप लगाया।
मायावती ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, " हरियाणा में हो रहे विधानसभा आमचुनाव के दौरान भी कांग्रेस द्वारा दलितों की लगातार की जा रही उपेक्षा व तिरस्कार से यह साबित है कि पार्टी में जब अभी सब कुछ ठीक नहीं है, गलत है तो आगे क्या होगा? ऐसे में दलित समाज के लोग कांग्रेस व बीजेपी आदि को अपना वोट देकर इसे खराब न करें. वैसे भी हमेशा आरक्षण विरोधी रही कांग्रेस के नेता अब आरक्षण को समय आने पर खत्म करने की बात करते हैं।''
उन्होंने कहा, ‘‘अतः दलित अपना वोट एकतरफा तौर पर बीएसपी को ही दें क्योंकि यही पार्टी उनके हित व कल्याण की सुरक्षा तथा संवैधानिक हक दिलाकर उन्हें शासक वर्ग बनाने के लिए लगातार संघर्षरत है। ’’
एक अन्य पोस्ट में बसपा प्रमुख ने कहा, ‘‘साथ ही, जम्मू-कश्मीर में दलित वर्ग के लोगों को भी वहाँ कांग्रेस, भाजपा व अन्य किसी भी गठबंधन आदि के मिथ्या वादे व अन्य बहकावे आदि में नहीं आना है बल्कि इनके दलित विरोधी इतिहास को ध्यान में रखते हुए अपना कीमती वोट एकतरफा तौर पर बीएसपी को ही दें, यही सभी से पुरज़ोर अपील।’’
(For more news apart from Mayawati appealed to the Dalit community not to vote for Congress and BJP, stay tuned to Spokesman hindi)